वैसे तो आज कल की शादियों में बारात ले जाने के लिए एक से एक गाड़ियों की बुकिंग होती हैं. दूल्हे के लिए घोड़ी बग्घी का इंतजाम तो होता है, लेकिन यह घोड़ा बग्धी महज कुछ ही देर के लिए होता है. इससे उलट पंजाब के मानसा में एक ऐसी शादी हुई है, जिसमें बारात हाथी घोड़े और बैलगाड़ियों में निकली. इस बारात में दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के माता पिता के अलावा पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी समेत हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.
जी हां, हम बात कर रहे हैं मानसा जिले के गांव समाओ से निकली प्रसिद्ध गिद्दा कोच पाल सिंह की बारात की. इस बारात में पारंपरिक तरीके से बारात निकाली गई. दूल्हा खुद हाथी पर सवार होकर निकला. वहीं, सभी बाराती पीछे पीछे घोड़े और बैलगाड़ियों में सवार होकर निकले. इन सभी वाहनों को भव्य तरीके से सजाया गया था. इन्हीं वाहनों में पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और सिद्धू मूसेवाला के माता पिता के अलावा पंजाबी सिनेमा के तमाम कलाकार भी सवार हुए.
गांव की लड़कियां भी बनी बाराती
गिद्दा कोच पाल सिंह ने इस शादी को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. उन्होंने अपनी बारात में शामिल होने के लिए गांव की सभी लड़कियों को आमंत्रित किया था. इसके अलावा उन्होंने जिले के समस्त नागरिकों को भी अपनी शादी में बुलाया था. उनके आह्वान पर मानसा जिले के अलावा आसपास के जिलों से हजारों की तादात में लोग बारात में शामिल हुए.
बारात के वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि जिस राजसी ठाट के साथ बारात निकली, उठी ठाट के साथ दुल्हन के परिवार ने बारात का स्वागत सत्कार भी किया. वहीं शादी की रस्मों में भी सभी परंपराओं का पालन किया गया. इस बारात और शादी के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं. लोग इन तस्वीरों को देखकर बोल उठते हैं कि राजे महाराजे की शादी की यादें ताजा हो गईं.