Monday, November 17, 2025

औरंगजेब विवाद ने लिया नया मोड़! सुलगी आग पहुंची नागपुर, हिंसा में जले कई घर और दुकान

- Advertisement -

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर जिले के महल इलाके में सोमवार शाम दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। औरंगजेब की मजार को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो जल्द ही पथराव और आगजनी में बदल गया। हालात को काबू करने के लिए पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आंसू गैस के गोले दागे। हिंसा में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस प्रशासन ने भारी संख्या में फोर्स तैनात कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल हालात पूरी तरह से काबू में हैं। वहीं पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए देर रात कई उपद्रवियों को गिरफ्तार भी किया। पुलिस के मुताबिक झड़प की वजह गलतफहमी थी। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अर्चित चांडक ने कहा, 'हालात अभी पूरी तरह से काबू में हैं। इलाके में पुलिस बल तैनात है, लोग घरों से बाहर न निकलें और अफवाहों पर ध्यान न दें।' 

जनता से शांति बनाए रखने की अपील- मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बयान जारी कर कहा कि पुलिस हालात को संभाल रही है और जनता से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर के लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन का पूरा सहयोग करें। 

नितिन गडकरी ने भी लोगों से शांति वार्ता की अपील की

वहीं, केंद्रीय मंत्री और नागपुर से सांसद नितिन गडकरी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा, 'कुछ अफवाहों के कारण नागपुर में धार्मिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। नागपुर शहर में ऐसे मामलों में शांति बनाए रखने का इतिहास रहा है। मैं अपने सभी भाइयों से आग्रह करता हूं कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। सड़कों पर न निकलें। कानून व्यवस्था में सहयोग करें। शांति और सद्भाव की परंपरा को बनाए रखें जिसके लिए नागपुर जाना जाता है। मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूं कि सरकार उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी जिन्होंने गलती की है या अवैध गतिविधियों में शामिल हैं। मुख्यमंत्री को पहले ही इस स्थिति से अवगत कराया जा चुका है, इसलिए मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि अफवाहों पर ध्यान न दें। कृपया पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, प्रेम फैलाएं और शहर में सकारात्मक माहौल बनाए रखें। यह मेरी आप सभी से विनम्र विनती है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news