फिरोजाबाद में खराब खाने की शिकायत करने वाले कांस्टेबल मनोज कुमार का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. ये नया वीडियो गाज़ीपुर पुलिस लाइन में किचन के सामने शौचालय और बेसिन की गंदगी दिखाते हुए बनाया गया है. देखिये इस वीडियो में क्या बोले सिपाही मनोज कुमार.
फिरोजाबाद में खराब खाने की शिकायत करने वाले कांस्टेबल मनोज कुमार का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. ये नया वीडियो गाज़ीपुर पुलिस लाइन में किचन के सामने शौचालय और बेसिन की गंदगी दिखाते हुए बनाया गया है. देखिये इस वीडियो में क्या बोले सिपाही मनोज कुमार. #manojkumar @Uppolice pic.twitter.com/aPoYKCbx9g
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 12, 2022
वीडियो में क्या है
जैसा हमने पहले ही आपको बताया कि ये वीडियो (Viral Video) गाजीपुर पुलिस लाइन का बताया जा रहा है. मनोज कुमार अपने इस वीडियो भोजनालय और बाथरूम में फैली गंदगी को दिखा रहा है. मनोज कैमरे के साथ भोजनालय और बाथरूम में जाकर वहां फैली गंदगी को दिखाते नज़र आ रहे हैं. साथ ही मनोज अपने वीडियो में ये भी बता रहे है कि वह वहीं सिपाही है जिन्होंने फिरोजाबाद में खराब भोजन के मामले में शिकायत की थी.
बीजेपी एमएलसी ने कही जांच की बात
मनोज के वीडियो पर पुलिस से पहले ही बीजेपी के एमएलसी एक्टिव हो गए है. बीजेपी एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि ये मामला उनके संज्ञान में आया है और उन्होंने क्षेत्राधिकारी सदर से कहा कि वो इश मामले की जांच करें.