ORRY FIR : माता वैष्णो देव के दरबार में लोग आस्था के साथ दर्शन के लिए जाते है लेकिन सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बीच टॉमब्याय बने रहने वाले ओरहान उर्फ ओरी ने यहां पहुंचकर एक ऐसा कांड कर दिया कि अब वो पुलिस के चंगुल में फंस गये हैं. माता वैष्णों देवी के दर्शन करने पहुंचे ओरी (Orry) के खिलाफ कटरा पुलिस को मामला दर्ज करना पड़ा है. केवल ओरी ही नहीं, पुलिस ने उसके 8 दोस्तों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है.
J&K : Police registered FIR against #Orry, a social media influencer, for allegedly consuming alcohol in a hotel located in Katra (Vaishno Devi)@REASIPOLICE pic.twitter.com/14xnVY8bE8
— DD NEWS JAMMU | डीडी न्यूज़ जम्मू (@ddnews_jammu) March 17, 2025
ORRY FIR : कटरा के होटल में शराब पीने का आरोप
दरअसल हाल ही में ओरी माता वैष्णों देवी के दर्शन करने कटरा पहुंचे थे और एक होटल मे रुके थे. ओरी यहां अपने दोस्तो के साथ आये थे. होटल में रहने के दौरान ही 15 मार्च को उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमे वो वो अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करते नजर आ रहे थे. तस्वीर में टेबल पर शराब की बोतलें भी रखी नजर आ रही थी.
#VaishnoDevi Is Not Your Picnic Spot..
An FIR has been registered against joker #Orry & eight others for allegedly consuming alcohol at Mata #Vaishnodevi.#Katra is not a tourist place but our religious place. #ArrestOrry#Orry #VaishnoDevi pic.twitter.com/xlEvlzNaNj
— Battkot 🇮🇳 (@Batt_Kot) March 17, 2025
इस पार्टी में ओरी के साथ उनके दोस्त दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिला भी मौजूद थे. आरोप है कि इन लोगों ने होटल में रहने के दौरान 15 मार्च को होटल के अंदर शराब पी थी जबकि ओरी और उसके दोस्तो को होटल मैनेजर की तरफ से ये बताया भी गया था कि ये पवित्र देवी का स्थान है और कॉटेज में शराब और मांसाहारी खाना वर्जित है. इसके बावजूद इन लोगों ने देवस्थान का मजाक उडाते हुए शराब का सेवन किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए कटरा पुलिस ने ओरी और उसके दोस्तों के खिलाफ बीएनएस की धारा 223 के तहत केस दर्ज किया है और इन लोगों को पकड़ने के लिए एक टीम का भी गठन किया गया है.