Thursday, October 23, 2025

मुरैना में पुलिस ने दिल्ली जा रहे ट्रक से 30 क्विंटल गांजा किया जब्त

- Advertisement -

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में दिल्ली जा रहे एक ट्रक से 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का कम से कम 30 क्विंटल गांजा जब्त किया गया और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया, पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि महाराष्ट्र से आ रहे वाहन को गुरुवार देर रात मुरैना के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सवितापुर के पास रोका गया।

उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नासिक (महाराष्ट्र) से एक ट्रक में गांजे की एक बड़ी खेप गुप्त रूप से राष्ट्रीय राजधानी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंधित पदार्थ चारे की बोरियों के नीचे छिपाकर दिल्ली लाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि जब्त किए गए प्रतिबंधित पदार्थ की कीमत 6.2 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि ट्रक पर छत्तीसगढ़ का पंजीकरण नंबर है।

उन्होंने ने बताया, "उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले ट्रक चालक सामू यादव को हिरासत में लिया गया और बाद में शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है, ताकि उसके काम करने के तरीके के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।"

पूछताछ में आरोपी सहयोग नहीं कर रहा था। एसपी ने बताया कि सुबह उसने बताया कि वह ओडिशा से खेप लेकर आ रहा है, लेकिन गहन पूछताछ के बाद उसने जांचकर्ताओं को बताया कि प्रतिबंधित दवा नासिक से लाई जा रही थी।

उन्होंने बताया, "आरोपी कल रात से ही अलग-अलग बयान दे रहा है। इसलिए हमने उससे पूछताछ के लिए एक विशेष टीम बनाई है, क्योंकि हमें संदेह है कि इस अंतर-राज्यीय ड्रग तस्करी रैकेट में कुछ शक्तिशाली लोग शामिल हैं।"

हैदराबाद में गांजा युक्त आइसक्रीम और मिठाई जब्त
तेलंगाना आबकारी एवं निषेध अधिकारियों ने बताया कि होली के दौरान गांजा युक्त आइसक्रीम, कुल्फी और मिठाई बेचने की कोशिश करने के आरोप में शुक्रवार को हैदराबाद में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

आगे की जांच जारी
आबकारी अधीक्षक ने बताया कि विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए कई स्थानों पर छापे मारे गए, जिसके बाद गांजा युक्त सामान तैयार करने में शामिल तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। अधिकारियों ने आरोपियों के पास से गांजा युक्त आइसक्रीम, कुल्फी, बर्फी और चांदी की परत चढ़ी गेंदें जब्त कीं। उनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं और आगे की जांच जारी है।
 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news