Monday, March 10, 2025

पटना तैयार, सेपक टकरा वर्ल्ड कप से बिहार को मिलेगा वैश्विक खेल मंच

बिहार खेल विभाग के अधिकारियों के साथ अपर मुख्य सचिव ने आज पटना में सेपक टकरा वर्ल्ड कप आयोजन के बारे में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि खेल विभाग ने 20 देशों और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की मेजबानी के लिए तैयारी पूरी कर ली है. यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 20 से 25 मार्च 2025 तक पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगा.

खेल विभाग की ओर से बताया गया है कि इस आयोजन में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं, खिलाड़ियों के लिए जरूरी सुविधाएं, सुरक्षा प्रबंध और आयोजन से जुड़ी अन्य व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. यह एक प्रकार का विश्वस्तरीय आयोजन है. इससे बिहार को अंतरराष्ट्रीय खेल मंच पर नई पहचान मिलेगी. स्थानीय खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा.

आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च तक बढ़ी

अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि ग्राम पंचायत और नगर पंचायत खेल क्लबों के आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 तक बढ़ा दी गई है. उन्होंने बताया कि जो ग्राम पंचायतें अब तक आवेदन नहीं कर पाई हैं, उनके पास अब आवेदन करने का अवसर है. इस पहल का मकसद सभी ग्राम पंचायतों और नगर पंचायतों से अधिकतम आवेदन प्राप्त करना है. अधिकांश पंचायतों से आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, लेकिन जो अभी लंबित हैं, उनके लिए यह एक और मौका है.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का 5 जिले में आयोजन

खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पांच जिलों – बेगूसराय, भागलपुर, राजगीर, गया और पटना में खेल अवसंरचना विकास भी प्राथमिकता में शामिल है. इन परियोजनाओं की प्रगति का निरीक्षण करने के लिए अपर मुख्य सचिव स्वयं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक और खेल निदेशक के साथ स्थल भ्रमण करेंगे.

डैशबोर्ड के माध्यम से होगा नियंत्रण

खेल विभाग बिहार में चल रही विभिन्न खेल अवसंरचना परियोजनाओं की वास्तविक समय में निगरानी सुनिश्चित करने के लिए एक नया डैशबोर्ड विकसित करेगा. इस डैशबोर्ड के माध्यम से जिला खेल पदाधिकारी और अन्य फील्ड अधिकारी खेल अवसंरचना निर्माण और रखरखाव की रीयल-टाइम छवियां नियमित रूप से साझा करेंगे. इससे परियोजनाओं की प्रगति पर प्रभावी निगरानी सुनिश्चित होगी. अधिक जानकारी के लिए खेल विभाग, बिहार सरकार से 9939352750 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news