Monday, March 10, 2025

52 साल की उम्र में भी 32 साल जैसे फिट नजर आ रहे हैं करण जौहर, फिटनेस के राज का किया खुलासा

बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर लंबे समय से अपने गजब के ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. करण जौहर ने अचानक से अपना कई किलो वजन घटा लिया है और वो अब पहले से भी ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं. उन्हें देखने पर अब ये कहना गलत नहीं होगा कि 52 साल की उम्र में भी करण जौहर 32 साल के शख्स की तरह लग रहे हैं. उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हर कोई हैरान है.

करण जौहर 50 की उम्र को पार कर चुके हैं, हालांकि इस उम्र में भी वो जवां बने हुए है. उन्होंने खुद अपनी जवानी का राज खोला है. करण ने 52 साल की उम्र में अपना 17 किलो तक वजन सिर्फ चार महीने में घटा लिया है. फिल्ममेकर ने खुलासा किया कि उन्होंने हेल्दी डाइट, योगा और वर्कआउट के जरिए फिटनेस हासिल की है.

करण ने कैसे घटाया 17 किलो वजन?
करण जौहर ने अपने वजन घटाने की जर्नी को लेकर IIFA 2025 के दौरान खुलासा किया. बॉलीवुड के कई बड़े सितारे IIFA 2025 के लिए जयपुर पहुंचें. करण ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस दौरान उन्होंने ग्रीन कारपेट पर मीडिया से बात करते हुए अपने ट्रांसफर्मेशन को लेकर कहा, ‘सही खानपान, योगा, स्वस्थ रहना और बेहतर दिखने के लिए सबसे अच्छा प्रयास करना ये ही सब है. मैंने इसी के जरिए खुद का ट्रांसफॉर्मेशन किया है’. वहीं जब उनसे एक रिपोर्टर ने उनके डेली रूटीन के बारे में पूछा तो करण ने कहा, ‘यदि में रूटीन बता दूंगा तो अपना सीक्रेट बता दूंगा’.

करण पर लगे थे ओजेम्पिक का इस्तेमाल करने के आरोप
करण जौहर पर ओजेम्पिक (वजन घटाने की दवाई) का इस्तेमाल करने के आरोप लगे थे. 2024 में नेटफ्लिक्स के शो में एक्टर संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर ने ओजेम्पिक जैसी दवा का जिक्र किया था. इसके बाद लोगों ने करण जौहर पर आरोप लगाए थे. लोगों का मानना था कि करण ने भी वजन घटाने के लिए इस दवा का इस्तेमाल किया है. लेकिन अब करण ने खुद इन अफवाहों को खारिज कर दिया है और बताया कि उन्होंने अपना वजन हेल्दी डाइट और अच्छे रूटीन के जरिए कम किया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news