Monday, March 10, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर बने भारतीय क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज़, भारत का नंबर 4 किया तय

Shreyas Iyer: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा थे, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या भी थे. मगर इन सारे स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी में भारत के चैंपियन बनने की स्क्रिप्ट में श्रेयस अय्यर ने अपना पन्ना जोड़ा. उन्होंने अपने बल्ले से जो किया, उस मामले में वो टूर्नामेंट में नंबर वन बल्लेबाज बने. दुनिया रो-को यानी रोहित-कोहली का दम भरती रही और श्रेयस अय्यर अपनी बैटिंग से चुपचाप भारतीय टीम के सबसे बड़े सवाल का जवाब बनते दिखे. यहां सबसे बड़े सवाल से मतलब टीम इंडिया में नंबर 4 की पोजिशन से है. वनडे फॉर्मेट में इस नंबर पर श्रेयस अय्यर अब भारतीय टीम की रीढ़ बन चुके हैं, ये बात चैंपियंस ट्रॉफी में किए उनके प्रदर्शन से साफ हो चुकी है.

सबसे ज्यादा रन बनाने में श्रेयस अय्यर नंबर 1 भारतीय
श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेले 5 मैचों में 48.60 की औसत से 243 रन जड़े. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 16 चौके लगाए. ये सभी रन श्रेयस अय्यर ने नंबर 4 की पोजिशन पर खेलते हुए बनाए. इस दमदार प्रदर्शन के साथ वो टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. यानी, रनों के मामले में वो चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 में नंबर 1 भारतीय बल्लेबाज रहे.

जब-जब लड़खड़ाई भारतीय पारी, अय्यर ने आकर संभाला- अजय जडेजा
मिडिल ओवरों में भारतीय पारी को चलाने को लेकर श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ हुई. इसमें उनके स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी की काफी सराहना हुई. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद यू-ट्यूब चैंनल पर बैठकर अजय जडेजा, वसीम अकरम, निखिल चोपड़ा जैसे दिग्गज क्रिकेटरों ने अय्यर के नाम के कसीदे पढ़े. अजय जडेजा ने कहा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जब भी भारत की पारी लड़खड़ाई श्रेयस अय्यर ने उसे ना सिर्फ बखूबी संभाला बल्कि चलाते भी दिखे.

नंबर 4 पर कंसिस्टेंट रहे अय्यर
श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेली 5 पारियों में एक भी शतक नहीं जड़ा, इसके बावजूद वो टूर्नामेंट के दूसरे और भारत ने नंबर वन टॉप स्कोरर हैं. ये बताने को काफी है कि वो कितने कंसिस्टेंट रहे हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में बस 2 फिफ्टी प्लस स्कोर जड़े. चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल जीतने के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनका योगदान टीम के काम आया. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात से भी ज्यादा खुशी है क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी उनका पहला ICC खिताब है.

BCCI ने कॉन्ट्रेक्ट से किया था बाहर, अब भरा वापसी का दम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बनने का तमगा हासिल करने वाले ये वही श्रेयस अय्यर हैं, जिन्हें पिछले साल BCCI ने कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था. लेकिन अब जो उन्होंने किया है, उससे ना सिर्फ BCCI को जवाब दिया है. बल्कि उसके खिलाड़ियों वाले कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में फिर से वापसी का दम भी भरा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news