Dhar Mining Inspector Suspended इंदौर/धार : मध्य प्रदेश के धार जिले में माइनिंग इंस्पेक्टर संदेश पिपलोदिया को कलेक्टर ने हटा दिया है. केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने अधिकारियों के बीच बैठक में माइनिंग इंस्पेक्टर पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. धार के कलेक्ट्रेट में बैठक हुई थी, जिसमें राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने खनिज विभाग के इंस्पेक्टर संदेश पिपलोदिया पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. उन्होंने यहां तक कहा था कि माइनिंग इंस्पेक्टर लोगों से कहता है कि ‘राजनीति के जरिए आओगे तो ज्यादा पैसे लगेंगे और सीधे मिलोगे तो कम पैसे में काम हो जाएगा.
Dhar Mining Inspector Suspended : कलेक्टर प्रियांक मिश्रा ने की कार्रवाई
केंद्रीय राज्य मंत्री के बयान के बाद धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने खनिज इंस्पेक्टर पिलोदिया को हटा दिया है. पिलोदिया धरमपुरी क्षेत्र में काम कर रहे थे, उन्हें जिला कार्यालय में अटैच कर दिया गया है. इसके अलावा काम में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है. इस मामले की प्रशासनिक टीम अलग से जांच कर रही है.
ये भी पढे़: – सूर्यकांत बने नए चेयरमैन, राठौड़ निर्विरोध चुने गए, कांग्रेस से नहीं कोई उम्मीदवार