Saturday, July 5, 2025

कभी भी हो सकता नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव, मंत्री नरोत्तम-शुक्ला समेत कई नाम की चर्चा

- Advertisement -

MP BJP President भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्य प्रदेश इकाई के नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कभी भी हो सकता है. ऐसे में सभी की निगाहें नए अध्यक्ष पर टिकी हैं, क्योंकि चर्चाओं में एक नहीं बल्कि कई नाम हैं. प्रदेश में भाजपा के संगठन पर्व के तहत बूथ समिति, मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब उम्मीद जताई जा रही थी कि जनवरी या फरवरी में प्रदेश अध्यक्ष का भी चुनाव हो जाएगा लेकिन, दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते चुनाव प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी और चुनाव अधिकारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का दौरा तय नहीं हो सका.

MP BJP President : पिछले एक पखवाड़े से फिर बढ़ी हलचल

प्रदेश में पिछले एक पखवाड़े से प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव पर चर्चा जोरों पर है और संभावना है कि आने वाले दिनों में चुनाव अधिकारी धर्मेंद्र प्रधान भोपाल आ सकते हैं. इस दौरे के दौरान चुनाव प्रक्रिया भी पूरी हो सकती है. प्रदेश के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा पांच साल से ज्यादा समय से अध्यक्ष पद पर हैं. शर्मा के नेतृत्व में ही विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़े गए, जिसमें भाजपा को बड़ी सफलता मिली. वहीं बूथ विस्तार अभियान समेत कई अभियान देश के दूसरे राज्यों के लिए नजीर बन गए हैं.

प्रदेश भाजपा इकाई का नया अध्यक्ष कौन होगा? 

इसके लिए कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं. वर्तमान में मुख्यमंत्री मोहन यादव पिछड़ा वर्ग से आते हैं, ऐसे में संभावना है कि पार्टी सामान्य वर्ग के किसी व्यक्ति को यह जिम्मेदारी सौंप सकती है. प्रदेश में सामान्य वर्ग से पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, अरविंद भदौरिया, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और विधायक हेमंत खंडेलवाल का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें –ब्रेनडेथ मरीज को मिली ज़िन्दगी, विशेष विमान से ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम द्वारा इंदौर पहुंची किडनी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news