Monday, March 10, 2025

Aurangzeb row: AIMIM के बाद JDU विधायक ने की औरंगजेब की तारीफ, BJP बोली-इनको भारत में रहने का अधिकार नहीं

Aurangzeb row: औरंगज़ेब क्रूर शासक था कि अच्छा शासक था इसको लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. बिहार में तो इस मामले की गूंज विधानसभा परिसर तक में सुनने को मिली. जहां एक के बाद एक दो विधायकों ने औरंगजेब को महान और अच्छा शासक बताया है. एक बयान एआईएमआईएम बिहार के अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान ने दिया और दूसरा बिहार विधान परिषद में जेडीयू के सदस्य खालिद अनवर ने. जिसको लेकर अब बीजेपी हमलावर हो गई है और उसने जेडीयू विधायक की सदस्यता रद्द करने और निलंबन की मांग कर दी है,

Aurangzeb row: जेडीयू विधायक ने औरंगजेब को बताया अच्छा शासक

बिहार विधान परिषद परिसर में जेडीयू के विधान परिषद सदस्य खालिद अनवर ने कहा, “ये सब बातें फ्लोर पर डिस्कस न की जाए. मेरे नज़र में औरंगजेब एक अच्छा हुक्मरां था एक अच्छा राजा था. जिसने राज किया अपने तरीके से राज किया. और इसको कहने की वजह से कि अच्छा राजा था आप किसी को सस्पेंड कर देंगे, मेरे ख्याल से ये हेल्दी डेमोक्रेसी के लिए अच्छा नहीं है. “
ये पूछे जाने पर की बीजेपी मांग कर रही है कि अबू आजिम को पाकिस्तान भेज दिया जाए, इसपर खालिद अनवर ने कहा, “मेरे ख्याल से ऐसी बयानबाजी सही नहीं है. भारतीय जनता पार्टी के कुछ लोग होते है जो अतिवादी सोच वाले है फेनेटिक सोच वाले है वो ऐसी बाते करते रहते हैं.”

पहले AIMIM विधायक ने बताया था औरंगजेब को ‘महान सम्राट’

इससे पहले एआईएमआईएम बिहार के अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान ने भी औरंगजेब का बचाव करते हुए उसे “महान सम्राट” कहा है.
विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा, “औरंगजेब एक महान सम्राट था. उसने टोपियाँ सिलकर आजीविका अर्जित की. उसने करदाताओं के पैसे का इस्तेमाल खुद पर नहीं किया. उसे यहीं दफनाया गया. उसने अंग्रेजों की तरह लूटपाट करके नहीं छोड़ा, बल्कि इस देश की सेवा की. उसने भारत को एकीकृत किया, इसे अफगानिस्तान से बर्मा (म्यांमार) तक फैलाया और इसे ‘अखंड भारत’ बनाया. उसने मंदिरों और मस्जिदों दोनों के साथ समान व्यवहार किया.”
उन्होंने अबू आज़मी के खिलाफ की गई कार्रवाई की निंदा की और उन्हें असंवैधानिक करार दिया. ईमान ने कहा, “(अबू आज़मी के खिलाफ) कार्रवाई असंवैधानिक है.” उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से स्थिति का स्वतः संज्ञान लेने का आग्रह किया.

औरंगजेब बाबर की मानसिकता के भारत में बचे हुए लोग उनको कुचल दिया जाए- बीजेपी विधायक

वहीं अब बीजेपी विधायक अपने ही घटक दल के विधायक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बीजेपी की विधायक हरीभूषण ठाकुर बच्चोंल ने औरेंगजेब पर टिप्पणी करने के मामले में जेडीयू के बिहार विधान परिषद के सदस्य खालिद अनवर की सदस्यता खत्म करने और उनके निलंबन की मांग की है.
पत्रकारों ने जब उनसे जेडीयू विधायक खालिद अनवर के बयान के बारे में पूछा को हरीभूषण ठाकुर बच्चोंल ने कहा, “देखिए ये सब एक ही छैली के चट्टे-बट्टे है. पार्टी किसी में हो उससे मतलब नहीं लेना देना है. इन लोगों की मानसिकता गजवा हिंद की मानसिकता है. एक ऐसा शासक था औरंगजेब जो अपने पिता को कैद कर दिया था. सत्ता प्राप्त करने के लिए अपने भाइयों का गला काट के पूरे दिल्ली शहर में घुमाया था. लाखों हज़ारों मां-बहनों का उसके शासन काल में बलात्कार हुआ. मंदिरों को तोड़ा गया. ऐसे लोगों को जो कोई भी गुणगान करते है उनको इस देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है. वो बगल में पाकिस्तान है चले जाए. एक क्रूर शासक का गुणगान करने वाला कभी भी भारतीय नहीं हो सकता. “
उन्होंने जेडीयू विधायक की सदस्यता खत्म करने की मांग भी की. उन्होंने कहा, “निश्चित रूप से हम लोग कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग करते हैं जो लोग औरंगजेब बाबर की मानसिकता के भारत में बचे हुए लोग उनको कुचल दिया जाए. हमारे साथी हो या हमारे परिवार के लोग हो, जो इस देश के क्रूर शासक का गुणगान करता है, वो किसी का नहीं
निश्चित रूप से कानूनी कार्रवाई हो वो अभी विधान परिषद में हैं, उनको निलंबन किया जाए. उनकी सदस्ता समाप्त की जाए.”

ये भी पढ़ें-Aurangzeb row: अब AIMIM विधायक ने बताया औरंगजेब को ‘महान सम्राट’, अबू आज़मी मामले में की BJP की आलोचना

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news