Monday, July 7, 2025

अस्ट्रेलिया को पीटकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया,ICC Champions Trophy के लिए दूसरी टीम के आने का इंतजार

- Advertisement -

IND-AUS Semi-finals: ICC Champions Trophy2025 में रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने अस्ट्रेलिया पर विजय हासिल करते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में एंट्री मार ली है. अब 9 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत का खिताबी मुकाबला आज दूसरे सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम से होगा.आज लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा है.इस मैच में जो भी जीतेगा, वही दुबई में भारत के साथ फाइनल खेलेगा.

IND-AUS Semi-finals Win
IND-AUS Semi-finals Win

IND-AUS Semi-finals में भारत ने किया कमाल 

पहले सेमीफाइन मे भारत ने कमाल कर दिया. टॉस हारने का बाद भारत को पहले गेंदबाजी करनी पड़ी. ऑस्ट्रेल‍िया के कप्तान स्टीव स्म‍िथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया और भारत के सामने जीत के लिए 265 रनों का टारगेट रखा. जवाब में भारतीय टीम ने 48.1 ओवर में ही टारगेट पूरा करते हुए  सेमीफाइनल अपने नाम कर लिया. सेमीफाइनल में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए और भारत ने केवल 4 विकेट के नुकसान पर मैच जीतकर ICC Champions Trophy2025 के फाइनल में एंट्री मार ली.

भारत के पारी की हुई खराब शुरुआत  

हालांकि दूसरी इनिंग मे खेलते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही .मात्र 43 रन के स्कोर पर  ओपनर शुभमन गिल (8 रन)  और कप्तान रोहित शर्मा मात्र 28 रन पर आउट हो गये. फिर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर नेपारी को संभाला और दोनों ने मिलकर 91 रनों की पार्टनरशिप कर डाली. 134 के स्कोर पर श्रेयस अय्यर के रुप में भारत का तीसरा विकेट गिरा . श्रेयस फिफ्टी लगाने से चूक गए और 45 रनों के स्कोर पर आउट हो गये.

विराट कोहली ने 54 गेंदों में अपना 50 पूरा किया. विराट कोहली ने अक्षर पटेल के साथ 44 रनों की साझेदारी की. अक्षर पटेल 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे.  विराट कोहली 84 रन बनाकर आउट हुए. कोहली ने केएल राहुल के साथ पांचवें विकेट के लिए 47 रन जोड़े.

अस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली जबकि एलेक्स कैरी ने 61 रन बनाए. ट्रेविस हेड 39 और मार्नस लाबुशेन ने 29 बनाया. भारतीय गेंदबाजों ने पूरे मैच में अस्ट्रेलियाई बैट्समान्स पर नकेल कस कर रखा और बड़े स्कोर की ओर बढ़ने नहीं दिया.

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में मात्र 48 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिये.वहीं स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेस्ट लिए. एक विकेट अक्षर पटेल और एक विकेट हार्दिक पंड्या ने लिया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news