Wednesday, January 21, 2026

आगरा में  ताजमहल का गेट खुलने और बंद होने का समय बदला

आगरा (AGRA)

आगरा ताजमहल का दीदार करने के लिए रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. गर्मी के मौसम की तुलना में सर्दी के मौसम में पर्यटक कम वक्त के लिए ताज का दीदार कर पाते हैं . सर्दी के मौसम की शुरुआत हो गई है, इसलिए हर साल की तरह इस साल भी ताजमहल के गेट खुलने और बंद होने के समय में बदलाव कर दिया गया है.

गर्मी की अपेक्षा सर्दियों मे ताजमहल के गेट खुलने और बंद होने मे लगभग एक- एक घंटे का अंतर यानी दिन मे दो घंटे अंतर ऱहता है . गर्मियों मे गेट खुलने का समय सुबह 5.30 बजे का रहता है ,जो ठंढ़ के मौसम में 6.30 बजे हो गया है . शाम को गेट बंद होने का समय में भी बदलाव है. गर्मियों मे शाम को गेट 6.30 बजे बंद होता है लेकिन सर्दियों में  शाम को गेट 5 बजे बंद हो जायेगा.

दरअसल आगरा के ताजमहल के गेट के खुलने और बंद होने का समय सूर्योदय और सूर्यास्त से तय होता है. इसलिए गर्मी के दिनों में ताजमहल सर्दी के दिनों की तुलना में अधिक समय के लिए खुलता है और सर्दियों के समय में ताज के दीदार का समय कम हो जाता है.

 

Latest news

Related news