Friday, October 17, 2025

Himani Narwal murder: पुलिस का कहना है कि आरोपी ने ‘मोबाइल चार्जर से की हत्या’; आरोपी के हाथों पर मिले काटने के निशान

- Advertisement -

Himani Narwal murder: हरियाणा पुलिस ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने कथित तौर पर उनकी हत्या के लिए मोबाइल चार्जर का इस्तेमाल किया था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी सचिन पहले से शादीशुदा है और झज्जर जिले में मोबाइल की दुकान चलाता था.

Himani Narwal murder: ‘मोबाइल चार्जर से की हत्या’

रोहतक रेंज के एडीजीपी कृष्ण कुमार राव ने बताया, “झज्जर में मोबाइल की दुकान चलाने वाले आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी और मृतका की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी और वह उसके घर आता-जाता रहता था. वह विजय नगर रोहतक में अकेली रहती थी. 27 फरवरी को वह उसके घर आया और किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और उसने मोबाइल चार्जर केबल की मदद से उसकी हत्या कर दी.”

हत्या के बाद हिमानी नरवाल के गहने, फोन और लैपटॉप भी लूटे

उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी ने हिमानी नरवाल के गहने, फोन और लैपटॉप लूट लिए और शव को सूटकेस में भरकर फेंक दिया.
उन्होंने कहा, “इसके बाद वह उसके गहने, फोन और लैपटॉप झज्जर स्थित अपनी दुकान पर ले गया. बाद में आरोपी ने मृतका के शव को घर में रखे सूटकेस में भरकर सांपला बस स्टैंड के पास झाड़ियों में फेंक दिया. हम आरोपियों का रिमांड लेंगे और रिमांड के दौरान पता लगाया जाएगा कि उनके बीच झगड़ा क्यों हुआ…उनके बीच पैसों का लेन-देन भी हुआ था, उसकी भी पुष्टि करेंगे। जांच के दौरान सभी चीजों की पुष्टि की जाएगी.”

पुलिस को आरोपी के हाथों पर काटने के निशान मिले

इस बीच, पुलिस को आरोपी के हाथों पर काटने के निशान और खरोंच मिले, एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने कहा कि हिमानी ने खुद को बचाने के लिए उसका हाथ काट लिया था.

मैं मीडिया से अनुरोध करता हूं कि गलत सूचना न फैलाएं- हिमानी का भाई

गिरफ्तारी के बाद, मृतका के भाई ने सोमवार को आरोपी के लिए मौत की सजा की मांग की. “एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और आज हम उसका (हिमानी नरवाल) अंतिम संस्कार करेंगे. मीडिया में बहुत सारी अफवाहें फैलाई जा रही हैं. मैं मीडिया से अनुरोध करता हूं कि गलत सूचना न फैलाएं. हमें न्याय मिलेगा. ”
हिमानी नरवाल के भाई जतिन ने कहा, “हम अभी भी नहीं जानते कि आरोपी कौन है. पुलिस ने हमें कोई जानकारी नहीं दी है. हम आरोपी के लिए मौत की सजा चाहते हैं,”

ये भी पढ़ें-Ranveer Allahbadia row: सुप्रीम कोर्ट ने ‘हास्य की गुणवत्ता’ पर उठाए सवाल, दी कुछ शर्तों के साथ पॉडकास्ट करने की इजाजत

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news