Bihar Budget Session (रिपोर्टर- संजय कुमार) : बिहार विधानसभा में सोमवार को साल 2025-26 के लिए बजट पेश होने वाला है. वर्तमान नीतीश सरकार का आखिरी बजट वित्तमंत्री सम्राट चौधरी पेश करेंगे. इसे लेकर एक तरफ प्रदेश सरकार तैयारियों में जुटी है, वहीं विपक्ष ने बजट से पहले सरकार के सामने कई ऐसे प्रस्ताव और सुझाव रख दिये हैं, जो सरकार के लिए परेशानी का सबब बन गये हैं. रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस किया जिसमें कई मांगे रखी. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार को बुजुर्गों के पेंशन का पैसा बढ़ाना चाहिये, महिलाओं को आर्थिक मदद देनी चाहिये और इनके साथ लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री मिलनी चाहिये.
Bihar Budget Session:तेजस्वी ने नीतीश सरकार के सामने रखी मांगे
* गैस सिलिंडर की कीमत सरकार 1200 से घटा कर 500 रुपये का करें
* नियुक्ति पत्र वितरण सीएम करें जिस रोज़गार की बात सीएम करते है
* जातीय जनगनना होने के बाद हमने देखा था की 94 लाख लोगों की आय 600 से कम है उन्हें 2 लाख की आर्थिक सहायता की जाए
* बिहार सरकार भूमिहीनों को ज़मीन दे, 65 परसेंट आरक्षण को लेकर नया प्रस्ताव लाए सरकार हम फिर से पास करेंगे
* तेजस्वी ने कहा BJP आरक्षण चोर पार्टी है , हम यही चाहेंगे की कल जो बजट आएगा उसपर सरकार ध्यान दें .
* तेजस्वी ने कहा की हमारी यात्रा और होगी लेकिन आपने नीति आयोग का रिपोर्ट देखा होगा जिसमे बिहार सबसे फ़िस्सड्डी है, पलायन के नाम पर सबसे आगे है.
* हमारी माँग ये भी है की सरकार 200 यूनिट बिजली फ्री में लोगों को दें और किसानो को भी फ्री में बिजली मिलनी चाहिए
* तेजस्वी ने कहा बिहार में सरकार नाम की कोई चीज़ बची नहीं है , 4 को मे भाषण दूँगा सदन में और सरकार की पोल भी खोलूँगा, उनके मंत्री हवा में जवाब देते है लेकिन में प्रूफ के साथ बोलूँगा
* तेजस्वी यादव ने कहा की जब सीएम सदन में बयान देते है तो वो सबको रटा हुआ है , हमने कल पोस्ट में लिखा था की खटारा गाड़ी में कोई बैठना नहीं चाहता है, अब बिहार नई गाड़ियों पर बैठना चाहते है.
तेजस्वी यादव की मांगों पर जेडीयू का पलटवार
जेडीयू ने तेजस्वी यादव की मांगों पर पलटवार किया है. जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने तेजस्वी की प्री-बजट मांगों पर पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल की याद दिला दी.कुशावाहा ने कहा कि साल 2005 में बिहार का बजट केवल 23 हजार करोड़ का था लेकिन आज उसी बजट का आकार करीब तीन लाख करोड़ रुपये का हो चुका है. कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव को बजट पर नसीहत देने के बजाय अपने पिता लालू यादव और माता राबड़ी देवी के 15 वर्षों के शासनकाल के हिसाब हिसाब जनता को देना चाहिए.
उमेश कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों जनता के सामने जो महिलाओं के खाते में 2500 रुपये प्रतिमाह देने , 200 यूनिट बिजली फ्री करने और बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 1500 रुपये मासिक पेंशन देने और गैस सिलेंडर 500 रुपया करने की बात कही थी, अब वो उन्ही वादों को नीतीश सरकार पर थोप रहे है.