Saturday, July 5, 2025

एसपी विधायक इरफान सोलंकी की तलाश में पुलिस, जमीन पर कब्जा की कोशिश का है आरोप

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश विधानसभा में नमाज़ के लिए अलग कमरे की मांग कर चर्चा में आए समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी को यूपी पुलिस तलाश रही है. इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी पर जमीन कब्जाने और घर जताने के आरोप में कानूनी कार्रवाई की तैयारी हो रही है. इस संबंध में जाजमऊ थाने में एक केस भी दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक मामला फ्रेंड्स कॉलोनी में दो दिन पहले जलाई गई दो झुग्गियों का है. दोनों भाइयों पर इन झुग्गियों में रहने वाली बेबी नाज ने प्लॉट कब्जाने के लिए झुग्गियां जलाने का आरोप लगाया है.

पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
कानपुर पूर्व के DCP रवींद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को थाना जाजमऊ में एक व्यक्ति ने शिकायत की कि रिजवान सोलंकी और इरफान सोलंकी उसको लगातार परेशान कर रहे हैं. उसके घर पर कब्ज़ा करना चाहते हैं और लगातार जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. उनका आरोप है कि 7 नवंबर को जब वो घर पर नहीं थे तब दोनों ने उनके घर में आग लगा दी. इस मामले में तहरीर लिख ली गई है. रिज़वान सोलंकी और इरफान सोलंकी के अलावा कुछ अज्ञात लोगों का भी नाम तहरीर में है. दोनों की गिरफ़्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं और अज्ञात लोगों का भी पता लगाया जा रहा है. थाना जाजमऊ में मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है, आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

लापरवाही के आरोप में जाजमऊ थानाध्यक्ष सस्पेंड
वादी बेबी नाज ने इस मामले में पुलिस पर भी ढिलाई बरतने का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि दो दिन तक थाने के चक्कर लगाने के बाद उनकी फरियाद नहीं सुनी जा रही थी. सोशल मीडिया पर घटना की ख़बर वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई. पुलिस कमिश्नर ने इस मामले जाजमऊ थाना अध्यक्ष को तत्काल रूप से सस्पेंड कर दिया हैं.

मामले की विधायकों की कमेटी बना जांच हो- इरफान सोलकी
मंगलवार मामला दर्ज होन के बाद देर रात पुलिस इरफान सोलंकी के घर दबिश देने पहुंची लेकिन तबतक दोनों भाई फरार हो चुके थे. बाद में बुधवार को इरफान सोलंकी ने एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष दोनों से विधायकों की एक कमेटी बनाकर इस मामले में जांच कराने की अपील की है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news