PM Modi Bihar visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को होने वाले बिहार दौरे से पहले राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि, दोनों सरकारें राज्य से किए गए वादों को पूरा करने में विफल रही हैं.
PM Modi Bihar visit : जनता को भ्रमित करने आ रहे हैं-तेजस्वी
एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “बिहार का चुनाव है इसलिए अब सब बिहार आएंगे… बिहार ने डबल इंजन की सरकार को 20 साल तक मौका दिया…साक्षरता के मामले में बिहार सबसे पीछे है, प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश में बिहार सबसे पीछे है, किसानों की आय में सबसे पीछे है, बेरोजगारी, गरीबी में बिहार नंबर वन है। पीएम मोदी आते हैं तो अच्छी बात है लेकिन जब आते हैं तब वह जुमलेबाजी करते हैं…बिहार के किसान की समस्या और राज्य की तुलना में अलग है बिहार में किसान मर रहे हैं लेकिन उन्होंने इनके लिए कुछ नहीं किया…बजट में इन्होंने बिहार को ठगने का काम किया…इन्हें बिहारियों से मतलब नहीं है…ये आ रहे हैं तो ये गरीबी मिटाने के लिए नहीं बल्की जनता को भ्रमित करने आ रहे हैं…”
#WATCH पटना (बिहार): पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार का चुनाव है इसलिए अब सब बिहार आएंगे… बिहार ने डबल इंजन की सरकार को 20 साल तक मौका दिया…साक्षरता के मामले में बिहार सबसे पीछे है, प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश में बिहार सबसे… pic.twitter.com/9BBq77GYWK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2025
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से पूछा-क्या हुआ तेरा वादा
तेजस्वी ने कहा, “प्रधानमंत्री का आना अच्छा है, लेकिन जब वे आते हैं, तो केवल नारे लगाते हैं और बिहार के लोगों को बरगलाते हैं.” उन्होंने चंपारण और अन्य जिलों में चीनी मिलों को पुनर्जीवित करने के मोदी के वादों को याद किया, जो कभी पूरा नहीं हुआ. उन्होंने बटाईदारी जैसी समस्याएं, जो किसानों के संघर्ष को और बढ़ा रही हैं की गंभीरता को उजागर करते हुए पूछा.”क्या हुआ? क्या आप बिहार के किसानों के सामने आने वाली समस्याओं को समझते हैं?”
यादव ने कहा, “बिहार में किसान मर रहे हैं और उनके लिए कुछ नहीं किया गया. उन्होंने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन दोगुनी करना तो दूर, किसान महंगाई की मार झेल रहे हैं.” उन्होंने प्रधानमंत्री पर बजट में बिहार को धोखा देने का भी आरोप लगाया. बिहार
विधानसभा के सभी 243 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव इस साल अक्टूबर या नवंबर में होने हैं. पिछला विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर 2020 में हुआ था.
ये भी पढ़ें-Telangana tunnel collapse: सुरंग से पानी निकालने के लिए काम चल रहा है-NDRF, फंसे 8 लोगों का कुछ पता नहीं