Saturday, February 22, 2025

Mayawati attacks Rahul Gandhi: ‘कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव भाजपा की बी-टीम के रूप में लड़ा’

Mayawati attacks Rahul Gandhi: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को एक बार फिर राहुल गांधी पर उनकी पार्टी के वर्तमान राजनीतिक दृष्टिकोण पर सवाल उठाने के लिए पलटवार किया.

‘कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव भाजपा की बी-टीम के रूप में लड़ा’-मायावती

एक्स पर एक पोस्ट में मायावती ने कहा, ” कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा आमचुनाव में इस बार बीजेपी की B टीम बनकर चुनाव लड़ा, यह आम चर्चा है, जिसके कारण यहाँ बीजेपी सत्ता में आ गई है. वरना इस चुनाव में कांग्रेस का इतना बुरा हाल नहीं होता कि यह पार्टी अपने ज्यादातर उम्मीदवारों की जमानत भी न बचा पाए.”

Mayawati attacks Rahul Gandhi:पहले अपने गिरेबान में भी जरूर झांके

पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ” अतः इस पार्टी के सर्वेसर्वा श्री राहुल गांधी को किसी भी मामले में दूसरों पर व ख़ासकर बीएसपी की प्रमुख पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में भी जरूर झांक कर देखना चाहिए तो यह बेहतर होगा. इनको यही सलाह. ”

मायावती की दिल्ली बीजेपी सरकार को सलाह

मायावती ने बीजेपी की दिल्ली में बनी नई सरकार को भी नसीहत दी औऱ कहा, “साथ ही, दिल्ली में बनी नई भाजपा सरकार को यहाँ चुनाव में खासकर जनहित व विकास सम्बंधी किए गए अपने तमाम वादों को समय से पूरा करने की चुनौती है, वरना आगे चलकर इस पार्टी का भी हाल कहीं कांग्रेस जैसा बुरा ना हो जाए.”

राहुल गांधी ने यूपी में इंडिया गठबंधन को लेकर क्या कहा?

अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में दलित छात्रों से बातचीत करते हुए पीटीआई ने गांधी के हवाले से कहा, “मैं चाहता था कि बहनजी हमारे साथ मिलकर भाजपा के खिलाफ लड़ें, लेकिन किसी कारण से उन्होंने ऐसा नहीं किया. यह बेहद निराशाजनक था. अगर तीनों पार्टियां एक हो जातीं, तो भाजपा कभी नहीं जीत पाती.”

गुरुवार को भी मायावती ने कांग्रेस को जवाब दिया था

राहुल के बयान के बाद गुरुवार को ही बीएसपी सुप्रीमों ने कांग्रेस को जवाब देते हुए साफ किया था कि उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन क्यू नहीं किया. मायावती ने गुरुवार को एक्स पर किए एक के बाद एक तीन पोस्ट में कहा, “कांग्रेस पार्टी जिन राज्यों में मजबूत है या जहाँ उनकी सरकारें हैं वहाँ बीएसपी व उनके अनुयाइयों के साथ द्वेष व जातिवादी रवैया है, किन्तु यूपी जैसे राज्य में जहाँ कांग्रेस कमजोर है वहाँ बीएसपी से गठबंधन की वरग़लाने वाली बातें करना यह उस पार्टी का दोहरा चरित्र नहीं तो और क्या है?”
मायावती ने ये भी कहा कि कांग्रेस का वोट बीएसपी को ट्रांसफर नहीं होता है. मायावती ने लिखा, “फिर भी बीएसपी ने यूपी व अन्य राज्यों में जब भी कांग्रेस जैसी जातिवादी पार्टियों के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा है तब हमारा बेस वोट उन्हें ट्रांस्फर हुआ है लेकिन वे पार्टियाँ अपना बेस वोट बीएसपी को ट्रांस्फर नहीं करा पायी हैं. ऐसे में बीएसपी को हमेशा घाटे में ही रहना पड़ा है.”
मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों से समान दूरी रखने की बात करते हुए कहा, “वैसे भी कांग्रेस व भाजपा आदि का चाल, चरित्र, चेहरा हमेशा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर, उनकी अनुयायी बीएसपी व उसके नेतृत्व, उनके दलित-बहुजन अनुयाइयों एवं आरक्षण आदि का घोर विरोधी रहा है, जिससे देश संविधान का समतामूलक व कल्याणकारी उद्देश्य पाने में काफी पीछे जो चिन्ताजनक.”

ये भी पढ़ें-Manipur: ‘आगे आएं और शांति चुनें’ राज्यपाल का हथियार सौंपने के लिए 7 दिन का अल्टीमेटम’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news