Saturday, July 5, 2025

प्रयागराज में डेंगू के लिए देर से आई बाढ़ ज़िम्मेदार-प्रशासन

- Advertisement -

यूपी में डेंगू का प्रकोप जारी है. रोज़ डेंगू के चलते लोग अस्पतालों में भरती हो रहे है. ऐसे में प्रयागराज ज़िला प्रशासन ने अपनी सफाई पेश करते हुए डेंगू की वजह देर से आई बाढ़ को बताया है. जिले के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बेकाबू डेंगू पर नोडल अधिकारी ने कहा कि इस वर्ष जनपद प्रयागराज में अतिवृष्टि एवं माह अक्तूबर तक वर्षा ऋतु होने के कारण डेंगू रोग का प्रसार अपेक्षाकृत अधिक हुआ है.
डेंगू से 6 लोगों की हुई मौत
आपको बता दें जनपद प्रयागराज में अभी तक डेंगू के कुल 1107 कन्फर्म रोगी पाये गये है. कुल 31 डेंगू मरीज विभिन्न चिकित्सालयों में भर्ती है तथा बाकी 40 घर पर उपचार प्राप्त कर रहें है.
बात कुल सक्रिय रोगियों की हो तो ये 71 हैं. डेंगू से कुल 6 लोगों की मृत्यु हुई है, जिसमें से शहरी इलाके में 05 और ग्रामीण इलाके में 01 मृत्यु हुई है.
ये है डेंगू के हॉटस्पॉट
प्रयागराज शहरी में डेंगू के मुख्य हॉटस्पॉट हैं. नैनी, अल्लापुर, दारागंज, झुंसी, राजरूपपुर, राजापुर, फाफामउ, तेलियरगंज, झलवा एवं मुण्डेरा है.
हॉटस्पॉट में प्रशासन कर रहा है ये काम
हॉटस्पॉट क्षेत्र में 07 मलेरिया निरीक्षकों के निरीक्षण में 36 क्विक रिस्पांस टीम लगाई गयी है जो एन्टीलार्वल के साथ-साथ सोर्स रिडक्शन का भी कार्य कर रही है. डेंगू एवं बुखार के रोगियों के समुचित उपचार हेतु अर्बन पी०एच०सी० द्वारा बुखार के रोगियों का सर्वे कैम्प लगाना एवं रोगियों को पैरासिटामाल एवं ओ०आर०एस० का पैकेट भी वितरित किया जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन 10 से 12 मेडिकल कैम्प एवं 4 एम०एम०यू० के द्वारा बुखार से प्रभावित क्षेत्रों में बुखार पीडित मरीजों का उपचार एवं जांच की जा रही है. वर्तमान में डेंगू एवं बुखार के मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news