Thursday, April 24, 2025

कर्नाटक कोर्ट ने कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट, “भारत जोड़ो यात्रा” को ब्लॉक करने का आदेश दिया

सोमवार शाम को बेंगलुरु की एक अदालत ने कथित कॉपीराइट उल्लंघन मामले में कांग्रेस और उसके ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के ट्विटर हैंडल को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने यह आदेश एमआरटी म्यूजिक की ओर से दायर एक याचिका पर दिया है.
क्या है मामला
आपको बता दें दो दिन पहले बेंगलुरु की एमआरटी म्यूजिक कंपनी ने कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया था. एमआरटी म्यूजिक ने राहुल गांधी सहित तीन कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कन्नड़ फिल्म केजीएफ -2 के संगीत का कथित रूप से उपयोग करने के लिए शिकायत दर्ज की थी. शिकायतकर्ता का कहना था कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यात्रा के दो ऐसे वीडियो शेयर किए, जिसमें बिना अनुमति के फिल्म के लोकप्रिय गीतों का इस्तेमाल किया गया था.

कोर्ट ने आदेश में क्या कहा
आदेश पारित करते हुए अदालत ने कहा ” अदालत के समक्ष उपलब्ध प्रथम दृष्टया सामग्री से ये साबित होता है कि यदि इसे प्रोत्साहित किया जाता है तो वादी जो सिनेमैटोग्राफी फिल्मों, गीतों, संगीत एल्बमों आदि को प्राप्त करने के व्यवसाय में है, उसे अपूरणीय क्षति होगी. और आगे भी चोरी को प्रोत्साहन मिलेगा.”

कांग्रेस ने जवाब
वहीं कांग्रेस ने इस पूरे मुद्दे पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि “मीडिया से यह पता चला है कि बेंगलुरु कोर्ट ने कांग्रेंस के सोशल मीडिया हैंडल को ब्लॉक करने का आदेश दिया है. हमें इस कार्यवाही के बारे में सूचित नहीं किया गया, ना हम कोर्ट में उपस्थित थे, ना ही आदेश की कॉपी मिली है. हम कानूनी सलाह ले रहे हैं.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news