सोमवार शाम को बेंगलुरु की एक अदालत ने कथित कॉपीराइट उल्लंघन मामले में कांग्रेस और उसके ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के ट्विटर हैंडल को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने यह आदेश एमआरटी म्यूजिक की ओर से दायर एक याचिका पर दिया है.
क्या है मामला
आपको बता दें दो दिन पहले बेंगलुरु की एमआरटी म्यूजिक कंपनी ने कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया था. एमआरटी म्यूजिक ने राहुल गांधी सहित तीन कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कन्नड़ फिल्म केजीएफ -2 के संगीत का कथित रूप से उपयोग करने के लिए शिकायत दर्ज की थी. शिकायतकर्ता का कहना था कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यात्रा के दो ऐसे वीडियो शेयर किए, जिसमें बिना अनुमति के फिल्म के लोकप्रिय गीतों का इस्तेमाल किया गया था.
कोर्ट ने आदेश में क्या कहा
आदेश पारित करते हुए अदालत ने कहा ” अदालत के समक्ष उपलब्ध प्रथम दृष्टया सामग्री से ये साबित होता है कि यदि इसे प्रोत्साहित किया जाता है तो वादी जो सिनेमैटोग्राफी फिल्मों, गीतों, संगीत एल्बमों आदि को प्राप्त करने के व्यवसाय में है, उसे अपूरणीय क्षति होगी. और आगे भी चोरी को प्रोत्साहन मिलेगा.”
A Bengaluru court directs Twitter to temporarily block the accounts of Congress party and Bharat Jodo Yatra for allegedly infringing the statutory copyright owned by MRT Music by illegally using sound records of the film KGF Chapter-2.
(File photo) pic.twitter.com/lLRm0g1a6o
— ANI (@ANI) November 7, 2022
कांग्रेस ने जवाब
वहीं कांग्रेस ने इस पूरे मुद्दे पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि “मीडिया से यह पता चला है कि बेंगलुरु कोर्ट ने कांग्रेंस के सोशल मीडिया हैंडल को ब्लॉक करने का आदेश दिया है. हमें इस कार्यवाही के बारे में सूचित नहीं किया गया, ना हम कोर्ट में उपस्थित थे, ना ही आदेश की कॉपी मिली है. हम कानूनी सलाह ले रहे हैं.”
मीडिया से यह पता चला है कि बेंगलुरु कोर्ट ने @INCindia और ‘BJY’ के सोशल मीडिया हैंडल को ब्लॉक करने का आदेश दिया है।
हमें इस कार्यवाही के बारे में सूचित नहीं किया गया, ना हम कोर्ट में उपस्थित थे, ना ही आदेश की कॉपी मिली है।
हम कानूनी सलाह ले रहे हैं।
भारत जोड़ो यात्रा जिंदाबाद!
— Congress (@INCIndia) November 7, 2022