गुरुवार को बजट सत्र के पहले भाग के अंतिम दिल दोनों सदनों में वक्फ विधेयक पर संसद की संयुक्त समिति की रिपोर्ट को पेश गई. रिपोर्ट के पेश होने के बाद जहां राज्यसभा में चर्चा जारी है वही लोकसभा को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
राज्य सभा में वक्फ बिल रिपोर्ट पेश
राज्यसभा में वक्फ विधेयक पर संसद की संयुक्त समिति की रिपोर्ट को पेश किया गया. जिसके बाद विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11:20 बजे तक के लिए स्थगित की गई. कार्रवाई फिर से शुरू हो गई है. यह रिपोर्ट पैनल की सदस्य भाजपा सदस्य मेधा विश्राम कुलकर्णी ने पेश की.
वक्फ बिल रिपोर्ट पर हंगामे के चलते लोकसभा दोपहर 2 बजे तक स्थगित
वक्फ संशोधन विधेयक के संबंध में जेपीसी रिपोर्ट के खिलाफ विपक्ष के नारे लगाने के बाद लोकसभा दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई.
‘वक्फ बिल रिपोर्ट में असहमति रिपोर्ट शामिल नहीं की गई’- मल्लिकार्जुन खड़गे
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि जेपीसी की वक्फ (संशोधन) बिल की अंतिम रिपोर्ट सदस्यों की असहमति रिपोर्ट के बिना ही पेश कर दी गई.
खड़गे ने कहा, “वक्फ बोर्ड पर जेपीसी की रिपोर्ट में कई सदस्यों की असहमति रिपोर्ट है. उन नोटों को हटाना और हमारे विचारों को दबाना सही नहीं है. यह लोकतंत्र विरोधी है. असहमति रिपोर्ट को हटाने के बाद पेश की गई किसी भी रिपोर्ट की मैं निंदा करता हूं. हम ऐसी फर्जी रिपोर्ट को कभी स्वीकार नहीं करेंगे. अगर रिपोर्ट में असहमति के विचार नहीं हैं, तो उसे वापस भेजकर फिर से पेश किया जाना चाहिए.”
कल मंदिर की जमीन भी कब्जा कर लोगे- संजय सिंह
AAP सांसद संजय सिंह ने भी राज्यसभा में वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट के विरोध किया. उन्होंने कहा, आज सरकार वक्फ की जमीन पर कब्जा कर रही है. कल गुरुद्वारे, चर्च और मंदिर की जमीन पर कब्जा करने के लिए बिल ले आएगी.
खड़गे के ‘आरोप झूठे हैं ‘- किरेन रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को राज्यसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक पर जेपीसी द्वारा पेश की गई अंतिम रिपोर्ट से किसी भी तरह की कोई कटौती या निष्कासन नहीं किया गया है.
मैंने विपक्ष द्वारा उठाई गई चिंताओं की जांच की है. रिपोर्ट से कोई कटौती या निष्कासन नहीं किया गया है. सब कुछ सदन के पटल पर है. इस तरह का मुद्दा किस आधार पर उठाया जा सकता है? विपक्ष के सदस्य एक अनावश्यक मुद्दा बना रहे हैं, जो तथ्य नहीं है. आरोप झूठे हैं. जेपीसी ने नियमों के अनुसार पूरी कार्यवाही की.
वक्फ बिल रिपोर्ट को लेकर विपक्ष ने राज्यसभा से किया वॉकआउट
उच्च सदन में जेपीसी की वक्फ बिल रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद गुरुवार को अधिकांश विपक्षी नेताओं ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया.
विपक्षी सदस्यों के हंगामे और लगातार नारेबाजी के बीच आज वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट राज्यसभा में पेश की गई.
ये भी पढ़ें-Parliament Budget Session: निर्मला सीतारमण आज नया आयकर विधेयक पेश करेंगी