Saturday, February 22, 2025

Share Market crashes: ट्रंप की टैरिफ डर के चलते सेंसेक्स 800 अंक गिरा, निफ्टी 200 अंक से अधिक गिरा

Share Market crashes:बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को फिर से गिरावट शुरू हो गई है. दोनों सूचकांकों में करीब 1% की गिरावट आई और वे दिन के नए निचले स्तर पर पहुंच गए है. यह दोनों सूचकांकों में गिरावट का लगातार छठा सत्र है.

लगातार बाज़ार में गिरावट देखने को मिल रही है

सुबह करीब 10:05 बजे सेंसेक्स 860 अंक से अधिक गिरकर 75,430.23 पर था जबकि निफ्टी करीब 260 अंक गिरकर 22,814.50 पर था.
निफ्टी आईटी इंडेक्स को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर थे. निफ्टी रियल्टी, जिसमें मंगलवार को भी भारी गिरावट देखी गई, 2.62% नीचे था और निफ्टी मीडिया 2.53% नीचे था. निफ्टी आईटी ने 0.28% की मामूली बढ़त के साथ बढ़त दिखाई.
निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स 3% से अधिक नीचे था जबकि निफ्टी माइक्रोकैप 250 इंडेक्स 2.92% गिरा.

Share Market crashes: इन शेयरों में देखी गई ज्यादा गिरावट

सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो, रिलायंस, अडानी पोर्ट्स और इंडसइंड बैंक शामिल थे. रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, एक्सिस बैंक और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों की सूची में शामिल हैं.
निफ्टी पर रिकॉर्ड 433 शेयर अपने वार्षिक निम्नतम स्तर पर पहुंच गए, जबकि सेंसेक्स पर 556 शेयर अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर पर पहुंच गए.
छह सत्रों से जारी बाजार गिरावट में, जो अभी भी जारी है, सेंसेक्स अब तक लगभग 3,200 अंक गिर चुका है, जबकि निफ्टी 1,000 अंक की गिरावट के करीब है.

ये भी पढ़ें-

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news