Friday, March 14, 2025

हरियाणा सीएम और अध्यक्ष के खिलाफ बयानबाजी अनिल विज पर पड़ी भारी, भाजपा ने दिया कारण बताओ नोटिस

Anil Vij Notice : हरियाणा के श्रममंत्री अनिल विज (Anil Vij) अपने बगावती तेवरों के चलते भाजपा हाईकमान के निशाने पर आ गए हैं. हरियाणा सरकार के वरिष्ठ मंत्री अनिल विज  मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के खिलाफ बयान देकर फंस गए हैं.पार्टी ने अनिल विज को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और तीन दिन के भीतर जवाब देने के लिए कहा है.

Bjp Notice to Anil Vij
Bjp Notice to Anil Vij

Anil Vij Notice: अनिल विज के किस बयान से भड़की भाजपा ? 

हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली के खिलाफ बयान देते हुए कहा था कि ‘जब से सैनी  मुख्यमंत्री बने हैं, हैलीकॉप्टर पर ही रहते हैं. नीचे उतरेंगे तभी तो जनता का दुख-दर्द समझ पाएंगे.’ वहीं प्रदेश में हुए एक समुहिक बला’त्कार के मामले में हरियाणा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली का नाम आने के बाद उनसे इस्तीफे की मांग की थी.

 भाजपा ने नोटिस में क्या लिखा है ?

हरियाणा भाजपा ने अनिल विज को लिखे कारण बताओ नोटिस में कहा है कि ‘आपने पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान दिया है, ये बेहद गंभीर है. ये कदम न केवल पार्टी  विचारधारा के खिलाफ है, बल्कि यह उस समय हुआ, जब पार्टी पड़ोसी राज्य दिल्ली में चुनावी अभियान चला रही थी. चुनावी समय में इस तरह की बयानबाजी से पार्टी की छवि को नुकसान होगा, यह जानते हुए आपने यह बयान दिए, जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है. पार्टी ने नोटिस में विज के इस बयान को घोर अनुशासनहीनता माना है और 3 दिन के भीतर लिखित जवाब देने के लिए कहा है.

अनिल विज ने लगाया था आरोप

अनिल विज पिछले कुछ समय से प्रदेश अफसरशाही से नाराज चल रहे हैं. हाल ही में उन्होने आरोप लगाया था कि विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ लोकल सरकारी अफसरों के साथ मिलकर उन्हें हराने के लिए साजिश रची गई, यहां तक कि उन्हें जान से मारने तक के प्रयास किये गये. जब उन्होंने इस संबंध में सरकार को पत्र लिखा इसके बाद भी कोई एक्शन नहीं हुआ. कोई एक्शन ना होने पर विज ने सीधा निशाना सीएम नायब सैनी पर पर लगाया और हमला बोल दिया. उन्होंने कहा कि नायब सिंह सैनी जब से मुख्यमंत्री बने हैं, हैलीकॉप्टर पर ही रहते हैं. नीचे उतरेंगे तभी तो जनता का दुख-दर्द समझ पाएंगे.

इसके बाद अनिल विज ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के करीबी नेताओं की तस्वीरें साझा की जिसपर गद्दार लिखा. अनिल विज ने सोशल मीडिया में वो तस्वीरे शेयर की जिसमे सीएम सैनी के करीबी उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाली चित्रा सरवारा के साथ दिखाई दे रहे थे. अनिल विज इस बात से भी नाराज चल रहे हैं कि उनके द्वारा जनता दरबार मे जो भी आदेश दिये जा रहे हैं, उनका पालन नहीं हो रहा है. अंबाला के डीसी और एसएसपी को हरियाणा सरकार ने हटा दिया था, वहीं  अंबाला के एक भाजपा नेता को भी पार्टी से निकाल दिया था.

2 फरवरी को भी अनिल विज ने दिखाये थे अपने तेवर

वर्तमान सरकार में परिवहन और ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने 2 फरवरी को रोहतक में एक जनसभा कि जिसमें एक बार फिर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी पर कस कर हमला बोला. विज ने चैलेंज देते हुए कहा कि मेरा सब कुछ छीना सकते है लेकिन कोई विधायकी नहीं छीन सकता क्योंकि ये उन्हे जनता ने दिया है. उन्होने सरकार से कुछ नहीं लिया है. ना बंगला न कोई और सुविधास केवल एक गाड़ी है जो वो जब चाहे वापस ले सकते हैं. इस पर कार्यकर्ताओं ने कहा है कि अगर सैनी सरकार उनसे कार बी ले लेती है तो कार्यकर्ता उन्हें कर खरीद कर दे देंगे. विज के समर्थकों ने का कहन है कि नायब सिंह सैनी को हवा से नीचे आकर मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक करनी चाहिए और समस्या का समाधान करना चाहिए.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news