Anil Vij Notice : हरियाणा के श्रममंत्री अनिल विज (Anil Vij) अपने बगावती तेवरों के चलते भाजपा हाईकमान के निशाने पर आ गए हैं. हरियाणा सरकार के वरिष्ठ मंत्री अनिल विज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के खिलाफ बयान देकर फंस गए हैं.पार्टी ने अनिल विज को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और तीन दिन के भीतर जवाब देने के लिए कहा है.

Anil Vij Notice: अनिल विज के किस बयान से भड़की भाजपा ?
हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली के खिलाफ बयान देते हुए कहा था कि ‘जब से सैनी मुख्यमंत्री बने हैं, हैलीकॉप्टर पर ही रहते हैं. नीचे उतरेंगे तभी तो जनता का दुख-दर्द समझ पाएंगे.’ वहीं प्रदेश में हुए एक समुहिक बला’त्कार के मामले में हरियाणा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली का नाम आने के बाद उनसे इस्तीफे की मांग की थी.
कैबिनेट मंत्री अनिल विज की नाराजगी के बीच बड़ा बयान : “नायब सैनी जब से मुख्यमंत्री बने है तब से उड़न खटोले पर है, ये सिर्फ उनकी नहीं बल्कि सभी MLA और मंत्रियों की आवाज है” — DANIK KHABAR ( दैनिक खबर ) https://t.co/N2ZfKsB4iG
— Anil Vij Minister Haryana, India (@anilvijminister) January 31, 2025
भाजपा ने नोटिस में क्या लिखा है ?
हरियाणा भाजपा ने अनिल विज को लिखे कारण बताओ नोटिस में कहा है कि ‘आपने पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान दिया है, ये बेहद गंभीर है. ये कदम न केवल पार्टी विचारधारा के खिलाफ है, बल्कि यह उस समय हुआ, जब पार्टी पड़ोसी राज्य दिल्ली में चुनावी अभियान चला रही थी. चुनावी समय में इस तरह की बयानबाजी से पार्टी की छवि को नुकसान होगा, यह जानते हुए आपने यह बयान दिए, जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है. पार्टी ने नोटिस में विज के इस बयान को घोर अनुशासनहीनता माना है और 3 दिन के भीतर लिखित जवाब देने के लिए कहा है.
अनिल विज ने लगाया था आरोप
अनिल विज पिछले कुछ समय से प्रदेश अफसरशाही से नाराज चल रहे हैं. हाल ही में उन्होने आरोप लगाया था कि विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ लोकल सरकारी अफसरों के साथ मिलकर उन्हें हराने के लिए साजिश रची गई, यहां तक कि उन्हें जान से मारने तक के प्रयास किये गये. जब उन्होंने इस संबंध में सरकार को पत्र लिखा इसके बाद भी कोई एक्शन नहीं हुआ. कोई एक्शन ना होने पर विज ने सीधा निशाना सीएम नायब सैनी पर पर लगाया और हमला बोल दिया. उन्होंने कहा कि नायब सिंह सैनी जब से मुख्यमंत्री बने हैं, हैलीकॉप्टर पर ही रहते हैं. नीचे उतरेंगे तभी तो जनता का दुख-दर्द समझ पाएंगे.
इसके बाद अनिल विज ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के करीबी नेताओं की तस्वीरें साझा की जिसपर गद्दार लिखा. अनिल विज ने सोशल मीडिया में वो तस्वीरे शेयर की जिसमे सीएम सैनी के करीबी उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाली चित्रा सरवारा के साथ दिखाई दे रहे थे. अनिल विज इस बात से भी नाराज चल रहे हैं कि उनके द्वारा जनता दरबार मे जो भी आदेश दिये जा रहे हैं, उनका पालन नहीं हो रहा है. अंबाला के डीसी और एसएसपी को हरियाणा सरकार ने हटा दिया था, वहीं अंबाला के एक भाजपा नेता को भी पार्टी से निकाल दिया था.
आशीष तायल जो खुद को नायब सैनी का मित्र बताते हैं उनकी फ़ेसबुक पर नायब सैनी के साथ अनेकों चित्र मौजूद हैं। आशीष तायल के साथ विधानसभा चुनाव के दौरान जो कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं वही कार्यकर्ता चित्रा सरवारा भाजपा की विरोधी उम्मीदवार के साथ भी नजर आ रहे हैं।
ये रिश्ता क्या कहलाता… pic.twitter.com/xCqEl1znw8— Anil Vij Minister Haryana, India (@anilvijminister) February 3, 2025
2 फरवरी को भी अनिल विज ने दिखाये थे अपने तेवर
वर्तमान सरकार में परिवहन और ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने 2 फरवरी को रोहतक में एक जनसभा कि जिसमें एक बार फिर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी पर कस कर हमला बोला. विज ने चैलेंज देते हुए कहा कि मेरा सब कुछ छीना सकते है लेकिन कोई विधायकी नहीं छीन सकता क्योंकि ये उन्हे जनता ने दिया है. उन्होने सरकार से कुछ नहीं लिया है. ना बंगला न कोई और सुविधास केवल एक गाड़ी है जो वो जब चाहे वापस ले सकते हैं. इस पर कार्यकर्ताओं ने कहा है कि अगर सैनी सरकार उनसे कार बी ले लेती है तो कार्यकर्ता उन्हें कर खरीद कर दे देंगे. विज के समर्थकों ने का कहन है कि नायब सिंह सैनी को हवा से नीचे आकर मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक करनी चाहिए और समस्या का समाधान करना चाहिए.
Rohtak, Haryana: When asked about the speculation of resigning from his ministerial position, Minister Anil Vij says, “As a minister, I haven’t taken anything from anyone, I haven’t taken any bungalow, just a car… No one can take away my MLA seat, it was the people who gave it… pic.twitter.com/EJT3zHofSg
— IANS (@ians_india) February 2, 2025