Saturday, July 12, 2025

Arvind Kejriwal attacks Rajiv Kumar: मुख्य चुनाव आयुक्त से पूछा ‘रिटायरमेंट के बाद कौन सा पद हुआ ऑफर?

- Advertisement -

Arvind Kejriwal attacks Rajiv Kumar: सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद नियुक्ति पाने के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. दिल्ली चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन पूर्व मुख्यमंत्री ने शीर्ष चुनाव अधिकारी से कहा कि वे “अपना कर्तव्य निभाएं” और पद की “इच्छा त्याग दें”.

रिटायरमेंट के बाद उन्हें किस तरह का पद ऑफर किया गया है?

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “आज जिस तरह से चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के सामने सरेंडर कर दिया है, ऐसा लगता है जैसे चुनाव आयोग का कोई अस्तित्व ही नहीं है. यह एक बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है. लोगों के मन में सवाल उठना बिल्कुल जायज है कि राजीव कुमार जी जो मुख्य चुनाव आयुक्त हैं, इस महीने के अंत में रिटायर हो रहे हैं. रिटायरमेंट के बाद उन्हें किस तरह का पद ऑफर किया गया है? गवर्नर का पद, अध्यक्ष का पद, किस तरह का पद हो सकता है?”
उन्होंने कहा, “मैं राजीव कुमार जी से हाथ जोड़कर विनती करता हूं. अपना कर्तव्य निभाइए, पद की लालसा छोड़िए, पद का लोभ छोड़िए. अब अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर, देश को, देश के लोकतंत्र को बर्बाद मत कीजिए.”
केजरीवाल अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वी प्रवेश वर्मा पर नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में नकदी बांटने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी निष्क्रियता का आरोप लगाया है.

यमुना में ज़हर वाली टिप्पणी पर ईसी ने मांगा था स्पष्टीकरण

इस महीने की शुरुआत में, चुनाव आयोग ने केजरीवाल से उनकी इस टिप्पणी पर स्पष्टीकरण मांगा था कि हरियाणा की भाजपा सरकार दिल्ली को यमुना के पानी की आपूर्ति में जहर घोल रही है. चुनाव आयोग को दिए गए अपने जवाब में, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में पीने के पानी की गुणवत्ता को लेकर “तत्काल सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट” के संदर्भ में यह टिप्पणी की थी.

केजरीवाल की दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में विशेष पर्यवेक्षकों को तैनात करने की मांग

इस बीच, रविवार को आप सुप्रीमो ने भाजपा पर “गुंडागर्दी” का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से उनके नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में विशेष पर्यवेक्षकों को तैनात करने की मांग की.
भाजपा ने केजरीवाल को जवाब देते हुए कहा कि उन्हें 5 फरवरी के चुनावों में हार का अहसास हो गया है, जिसका असर उनकी “भाषा और मानसिक स्थिति” पर पड़ा है.
उन्होंने देर रात एक्स पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि “भारत में अब चुनाव आयोग का अस्तित्व नहीं रह गया है.”
पूर्व मुख्यमंत्री नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित के खिलाफ खड़े हैं.
पिछले हफ़्ते केजरीवाल ने दावा किया था कि दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं को हटा दिया जो पार्टी के लिए समर्थन जुटाने के लिए मेहनत रहे थे. उन्होंने दावा किया कि पुलिस की कार्रवाई गृह मंत्री अमित शाह के डर का नतीजा थी.

ये भी पढ़ें-Rupee record fall: रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.29 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा, ट्रंप के टैरिफ का दिखा खौफ

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news