Tuesday, March 11, 2025

Parliament Budget Session: महाकुंभ में भगदड़ को लेकर लोकसभा में हंगामा, मोदी-योगी के इस्तीफे की मांग

Parliament Budget Session: शनिवार को वजट पेश होने के बाद आज बजट सत्र के तीसरे दिन की बैठक शुरु हुई. आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश होने साथ-साथ वक्फ बील पर जेपीसी रिपोर्ट पेशहोने की उम्मीद है.

Parliament Budget Session: लोकसभा में लगे मोदी-योगी इस्तीफा दो के नारे

संसद के शुरु होते ही, लोकसभा में महाकुंभ भगदड़ पर हंगामा शुरु हो गया है. विपक्ष ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान महाकुंभ भगदड़ का मुद्दा उठाया, जिससे सदन में हंगामा हो गया. पीएम मोदी और सीएम योगी के इस्तीफा देने की मांग के नारे लगाए जा रहे हैं.

विपक्ष की नारेबाजी पर स्पीकर ने कहा- ‘टेबल तोड़ने’ के लिए नहीं आए हैं

लोकसभा में हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों को फटकार लगाते हुए कहा कि मतदाताओं ने उन्हें टेबल तोड़ने के लिए नहीं बल्कि सवाल पूछने के लिए भेजा है.

उन्होंने लोकसभा में विपक्षी सदस्यों के नारे लगाते हुए कहा, ”आपको जनता ने टेबल तोड़ने के लिए नहीं भेजा है, आप पहली बार चुनने आए हो.”

कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने डॉ. बीआर अंबेडकर के प्रति “अपमान” पर चर्चा के लिए नोटिस दिया

इससे पहले कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने राज्यसभा में संविधान, डॉ. बीआर अंबेडकर के प्रति “अपमान” पर चर्चा के लिए प्रस्ताव का नोटिस पेश किया है.

वक्फ बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट होगी पेश

सोमवार के सरकार के एजेंडे में सबसे महत्वपूर्ण है वक्फ बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट संसद में पेश होना. जगदंबिका पाल की अगुआई वाली समिति ने गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंप दी. विपक्ष द्वारा बिल और जेपीसी की आलोचना किए जाने के कारण स्थिति गरमा सकती है.

वक्फ बिल रिपोर्ट में मेरे असहमति नोट को “संशोधित” किया गया- कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन

कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने आरोप लगाया है कि वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर उनके असहमति नोट के कुछ हिस्सों को उनकी सहमति के बिना संपादित किया गया था. शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हुसैन ने विपक्ष की आवाज़ों को दबाने के प्रयास के रूप में वर्णित इस बात पर कड़ी असहमति व्यक्त की. हुसैन ने लिखा, “वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर संयुक्त समिति के सदस्य के रूप में, मैंने विधेयक का विरोध करते हुए एक विस्तृत असहमति नोट प्रस्तुत किया था. चौंकाने वाली बात यह है कि मेरी असहमति नोट के कुछ हिस्सों को मेरी जानकारी के बिना संपादित किया गया है! वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर संयुक्त समिति पहले ही एक तमाशा बन चुकी थी, लेकिन अब वे और भी नीचे गिर गए हैं – विपक्षी सांसदों की असहमति की आवाज़ों को सेंसर कर रहे हैं! वे किससे इतने डरे हुए हैं? हमें चुप कराने का यह प्रयास क्यों?”

जेपीसी रिपोर्ट में मेरा असहमति नोट हटा दिया गया- असदुद्दीन ओवैसी

सिर्फ कांग्रेस के हुसैन ही नहीं एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया है कि जेपीसी रिपोर्ट पर उनके असहमति नोट के कुछ हिस्सों को हटा दिया गया है. उनके अनुसार, उनमें केवल ‘तथ्य बताए गए’ थे. उन्होंने एक्स पर कहा, “मैंने वक्फ बिल के खिलाफ जेपीसी को एक विस्तृत असहमति नोट प्रस्तुत किया था. यह चौंकाने वाला है कि मेरे नोट के कुछ हिस्सों को मेरी जानकारी के बिना हटा दिया गया। हटाए गए खंड विवादास्पद नहीं थे, उनमें केवल तथ्य बताए गए थे.”

ये भी पढ़ें-सीएम योगी ने मिल्कीपुर उपचुनाव में किया प्रचार, कहा- अयोध्या के विकास से सपा को होती है पीड़ा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news