SWATI MALIWAL : दिल्ली में चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है और यहां राजनीतिक पार्टियां अपना प्रचार करने के साथ-साथ दूसरे का काम खराब करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. अलग-अलग प्लेटफार्म पर फुल हाई वोल्टेज ड्रामा देखने के लिए मिल रहा है. ऐसा ही एक नजारा आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर के आगे दिखा.
SWATI MALIWAL ने फेंका अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर कूड़ा
अरविंद केजरीवाल के घर के आगे कूड़े से भरी तीन गाडियां आई और कूड़ा उनके घर के बाहर डाला जाने लगा. लोगों ने देखा कि ये हरकत कोई और नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी की ही राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल कर रही है. स्वाती मालीवाल को ऐसा करते देख लोग सकते में आ गये . आनन-फानन में पुलिस आई और स्वाती मालीवाल को हिरासत में ले लिया . इस पूरे हाइ वोल्टेज ड्रामे का वीडियो खुद स्वाती मालीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.बताया गया कि राज्यसभा सांसद स्वाती मालिवाल ये कूड़े की गाडियां विकासपुरी से लेकर आईं और अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर लाकर गिरा दिया. वो खुद अपने हाथों से कूड़ा गिराते देखी गई.
Arvind Kejriwal ने पुलिस भेजकर अपने घर के बाहर से स्वाति मालीवल जी को Arrest करवाया – Tweeted by Team pic.twitter.com/1bmOGanS1f
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 30, 2025
बताया गया कि राज्यसभा सांसद स्वाती मालिवाल ये कूड़े की गाडियां विकासपुरी से लेकर आईं और अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर लाकर गिरा दिया. वो खुद अपने हाथों से कूड़ा गिराते देखी गई.
केजरीवाल ने मिलकर दिल्ली को बनाया कूड़ेदान- स्वाती मालीवाल
स्वाती मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल समेत दिल्ली की सरकार पर आरोप लगाया कि दिल्ली की सरकार राजधानी में सफाई व्यवस्था मुहैया कराने में विफल रही है, इसलिए आज वो अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर कूड़ा फेंकेंने आई है. मालीवाल ने कहा कि इस दिल्ली सरकार ने पूरे शहर को कूड़ेदान में बदल दिया है. इसलिए मैं यहां अरविंद केजरीवाल से बात करने आई हूं. मैं उनसे कहूंगी कि सुधर जाओ वरना जनता सुधर देगी. मैं न तो उनके गुंडों से डरती हूं और न ही उनकी पुलिस से.”
Update – कायर अरविंद केजरीवाल ने घर के बाहर पुलिस बुलवाकर स्वाति मालीवाल जी को गिरफ़्तार करवाया। pic.twitter.com/Lu78Tmemn5
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 30, 2025
लोग हैरान हैं कि आम आदमी पार्टी में रहते हुए स्वाती मालीवाल ऐसा क्यों कर रही है. राज्यसभा सांसद होने के बावजूद अपनी ही पार्टी पर क्यों हमलावर है. जानकार बता रहे हैं कि इस पूरे हाई वोल्टेज ड्रामे के पीछे स्वाती मालीवाल के साथ सीएम आवास में हुआ वो मारपीट का मामला है, जिसमें अरविंद केजरीवाल के पूर्व सहयोगी बिभव कुमार आज भी आरोपी हैं. अरविंद केजरीवाल से उन्हें इस मारपीट के मामले में कोई सहयोग नहीं मिला, इसलिए वो अब भाजपा के साथ मिलकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री की छवि खराब करने की कोशिश कर रही हैं. यानी आप का तीर ही अब आप संयोजक पर हमलावर है. ऐसे में चुनावी गुणा गणित को देखते हुए ये देखना दिलचस्प होगा कि स्वाती मालीवाल आम आदमी पार्टी के लिए भस्मासुर साबित होंगी या अपनी पार्टी को नुकसान पहुंचा अपना आम आदमी पार्टी में अपना राजनीतिक कैरियर बर्बाद कर लेंगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव का फैसला 8 फरवरी को आ जायेगा.