Saturday, July 12, 2025

Delhi poll: ‘छोटी कार में आए, शीश महल में रहे’, राहुल गांधी का अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया पर हमला

- Advertisement -

Delhi poll: मंगलवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावी राज्य दिल्ली में एक जनसभा में आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ‘छोटी कार में आते हैं, लेकिन शीश महल में रहते हैं.’

राहुल गांधी का केजरीवाल पर बड़ा हमला

कांग्रेस नेता ने दिल्ली की एक सभा में केजरीवाल की पहली गाड़ी नीली वैगन आर का जिक्र करते हुए कहा कि ‘छोटी कार में आए, शीश महल में रहे’, राहुल गांधी ने बीजेपी के केजरीवाल पर लगाए शीश महल के आरोप का समर्थन किया. पटपड़गंज रैली में राहुल गांधी ने कहा, ” केजरीवाल जी आए थे , छोटी सी गाड़ी थी. केजरीवाल जी ने कहा था- नए तरह की राजनीति करूंगा, बिजली के पोल पर चढ़ गए थे, लेकिन… जब गरीबों को जरूरत पड़ी तो कहीं नहीं दिखे . जब दिल्ली में हिंसा हुई तो कहीं नहीं दिखे कहा था साफ राजनीति करूंगा और सबसे बड़ा शराब घोटाला कर दिया. आपने केजरीवाल जी के घर की तस्वीर भी देख ली, वे ‘शीशमहल’ में रहते हैं.”

राहुल गांधी ने शराब नीति को लेकर सिसोदिया पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल को जेल भेजे जाने पर भी कटाक्ष किया.
उन्होंने दावा किया, “पटपड़गंज विधायक मनीष सिसोदिया अरविंद केजरीवाल के साथ शराब घोटाले के सूत्रधार थे, इसलिए सिसोदिया सीट छोड़कर भाग गए.” सिसोदिया और केजरीवाल दोनों ने शराब घोटाले में कई महीने जेल में बिताए. पिछले साल उन्हें जमानत पर रिहा किया गया था. मनीष सिसोदिया इस बार जंगपुरा निर्वाचन क्षेत्र से दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
मंगलवार सुबह से राहुल गांधी ने संदीप दीक्षित के लिए प्रचार किया, जो 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

Delhi poll: पानी की गुणवत्ता को लेकर बीजेपी-आप आमने-सामने

पानी की गुणवत्ता को लेकर भाजपा और सत्तारूढ़ आप के बीच टकराव जारी है. अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर दिल्ली में बहने वाले यमुना के पानी को अमोनिया से जहरीला करने का आरोप लगाया.
दिल्ली कांग्रेस ने आज कहा कि अगर केजरीवाल का आरोप झूठा है तो यह देशद्रोह के बराबर है.
70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को वोटों की गिनती होगी.
2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी, जबकि AAP ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें-Waqf Bill 2024: वक्फ विधेयक को मिली जेपीसी की मंजूरी, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने की सरहाना, बताया-‘नई शुरुआत’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news