Wednesday, January 28, 2026

Nirvana Laddu Parv Accident: यूपी के बागपत में अस्थायी मंच गिरने से 5 की मौत, 60 से अधिक घायल

Nirvana Laddu Parv Accident: मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बागपत में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के ‘निर्वाण लाडू पर्व’ के अवसर पर एक अस्थायी मंच गिरने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और जैन अनुयायियों और पुलिसकर्मियों सहित 60 से अधिक लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक मंच टूटने से घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और कई श्रद्धालु घायल हो गए.

सुबह से ही चल रहा है राहत और बचाव कार्य

मंगलवार सुबह से ही अस्थायी मंच के नीचे फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है और अधिकारी तुरंत हरकत में आ गए हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और स्थानीय जिला अधिकारियों को घायल लोगों को तत्काल राहत प्रदान करने के निर्देश दिए. उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की.

Nirvana Laddu Parv Accident: 5 लोगों के की मौत की पुष्टी हुई

डीएम अस्मिता लाल ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की. वहीं, दो और लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

बागपत के एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया, ” बड़ौत में जैन समुदाय के ‘लड्डू महोत्सव’ कार्यक्रम के दौरान एक ‘मचान’ (अस्थायी मंच) गिर गया.
अभी तक की सूचना के अनुसार घटना में 20-25 लोग घायल हुए थे. 2-3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार देकर घर पहुंचाया गया.”

ये भी पढ़ें-दिल्ली चुनाव से कहां गायब है राहुल गांधी और प्रियंका वाढ़रा, मल्लिकार्जुन खरगे भी नहीं आ रहे नजर,क्या है कांग्रेस की रणनीति ?

Latest news

Related news