Monday, March 10, 2025

वित्त मंत्रालय में संपन्न हुआ हलवा सेरेमनी, केंद्रीय बजट को अंतिम रुप देने की प्रक्रिया शुरु

Halwa Ceremony :  केंद्रीय बजट 2025-26 की तैयारी पूरी हो गई है. 1 फरवरी को देश का आम बजट वित्त मंत्री निर्माल सीतारमण पेश करेंगी. हर साल बजट को संसद में पेश किये जाने से पहले वित्त मंत्रालय एक पारंपरागत सेरेमनी करता है जिसे हलवा रेसेमनी के नाम से जाना जाता है.

Halwa Ceremony के साथ शुरु होती है बजट पेश किये जाने की अंतिम प्रक्रिया 

ये सेरेमनी वित्त मंत्रालय तब मनाता है जब बजट को अंतिम रुप दे दिया जाता है. बजट तैयार कर लिये जाने के बाद हलवा खिलाकर लगातार कई महीनों से दिन रात काम कर रहे कर्मचारियों को  मीठा परोसा जाता है.हलवा सेरेमनी को बजट के दस्तावेज को अंतिम रूप देने का आखिरी चरण माना जाता है.

 हलवा सेरेमनी के बाद कर्मचारी आम लोगों से हो जाते हैं अलग 

इस सेरेमनी का एक खास मकसद भी होता है. इस समारोह के बाद सरकार बजट की तैयारी में शामिल वित्त मंत्रालय के उन अधिकारियों और कर्मचारियों को बजट पेश होने तक आम लोगों से ‘अलग’ रखती’ है. यानी आज के बाद से वित्त विभाग के ये अधिकारी और कर्मचारी तब तक नार्थ ब्लॉक में ही रहैंगे, जब तक कि बजट के दस्तावेज संसद में नहीं पहुंच जाते हैं. 1 फऱवरी को बजट पेश होने तक ये अधिकारी और कर्मचारी नॉर्थ ब्लॉक के ‘बेसमेंट’ में ही रहैंगे. दरअसल ये कवायद  सरकार की बजट को गोपनीय रखने की एक कोशिश होती है, जाति कोई संसद में पेश होने वाली जानकारी कही पहले लीक ना हो जाये. अब बजट को लेकर सारी जानकारी वित्त मंत्री के द्वारा संसद में ही रखी जायेगी.

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण भी समारोह में हुई शामिल 

वित्त मंत्रालय के द्वारा आयोजित किये जाने वाले इस हवा समारोह में वित्त मंत्री हिस्सा लेती हैं. इस बार भी वित्त मंत्री के हलवा समारोह मे शामिल होने के बाद बजट 2025-2026 को अंतिम रुप देने की प्रक्रिया शुरु हो गई है. नार्थ ब्लॉक के बेसमेंट में ही  प्रिंटिंग प्रेस है, जहां बजट की कॉपी छापी जाती है. आमतौर पर आज से बजट की कॉपी छापने की प्रक्रिया भी शुरु होती है लेकिन माना जा रहा है कि पिछले चाल साल से चले आ रहे पेपरलेस बजट की तरह इस बार भी बजट पेपरलेस ही पेश किया जायेगा.

वित्त मंत्रालय के इस हलवा समारोह में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त सचिव तुहिन कांत पांडेय के साथ साथ आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. पेपर लेस बजट होने के कारण इस बार भी वार्षिक बजट, वित्त विधेयक आदि के सभी दस्तावेज ‘केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप’ पर उपलब्ध होंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news