Bihar CM salary : बिहार में राज्य के मुख्यमंत्री,मंत्रिमंडल के सदस्य और राज्य के 8 लाख से ज्यादा कर्मचारियो की सैलरी रुक गई है. बताया जा रहा है कि किसी तकनीकी वजह से बिहार सरकार का अकाउंट फ्रीज हो गया है, जिसके कारण एकाउंट से किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन रुक गया है. हालांकि मामले को गंभीर बताते हुए प्रदेश के वित्तमंत्री सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि जल्द ही इस गड़बड़ी को ठीक कर लिया जायेगा औऱ अगले एक सप्ताह में सभी लोगों की सैलरी का पेमेंट हो जाएगा.
Bihar CM salary : जल्द हो जायेगा समाधान – सम्राट चौधरी
बताया जा रहा है कि सरकार बैंक के साथ मिलकर पेमेंट की व्यवस्था में कुछ फेरबदल कर रही है, जिसके कारण किसी तकनीकि वजह से अकाउंट फ्रीज हो गया है. उसे ठीक करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले एक सप्ताह में इस तकनीकि खराबी को दूर कर लिया जायेगा और सभी का पेमेंट हो जायेगा. इस तकनीकि खराबी के कारण 8 लाख से ज्यादा राज्य सरकार के कर्मचारियों की तनख्वाह रुकी हुई है.
नया सॉफ्टवेयर लांच करने के कारण हुई तकनीति दिक्कत
वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बताकि 31 जनवरी से पहले व्यवस्था को पूरी तरह से ठीक कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस गड़बड़ी के काऱण कर्मचारियों से लेकर अधिकारियो तक की सैलरी अटकी हुई है.
अगले स्पताह प्रधानमंत्री मोदी बिहार की यात्रा पर आने आले हैं. इस सिलसिले में जब सम्राट चौधरी से पूछ गया त उन्होनं कहा कि ये कोई बड़ी बात नहीं है. वो अक्सर आते रहते हैं. वहांकि इस बार पीएम मोदूी की बिहार आना खास होगा क्योंकि इस बार प्रधानमंत्री प्रदेश को कुछ बड़ी योजनाओं का उपहार देंगे. पीएम मोदी इस बार फरवरी महीने के पहले सप्ताह में बिहार की यात्रा पर आने वाले हैं.

