Thursday, January 23, 2025

पाखी हेगड़े और पृथ्वी तिवारी स्टारर भोजपुरी गाना “करेजवा में गोली लगे” ने रचा इतिहास, 1.3 मिलियन व्यूज के साथ हुआ सुपरहिट

मनोरंजन डेस्क :  भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अदाकारा पाखी हेगड़े  Pakhi Hegde और अभिनेता पृथ्वी तिवारी का गाना “करेजवा में गोली लगे” रिलीज होते ही धूम मचा रहा है। यह गाना महज कुछ ही दिनों में 1.3 मिलियन व्यूज के आंकड़े को पार कर चुका है और अब यह इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

Pakhi Hegde ने खुशी जाहिर की

गाने की जबरदस्त सफलता पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए पाखी हेगड़े ने कहा, “दर्शकों ने मेरे इस गाने को जिस तरह से सराहा है, वह मेरे लिए बेहद खास है। मैं अपने फैंस की आभारी हूं, जिन्होंने मुझे हमेशा इतना प्यार दिया। यह गाना मेरे दिल के करीब है और इसकी सफलता ने इसे और भी खास बना दिया है।”

अभिनेता पृथ्वी तिवारी ने इसे अमेजिंग बताया

वहीं, अभिनेता पृथ्वी तिवारी ने इस गाने को “अमेजिंग” बताते हुए कहा,”यह गाना मेरे लिए बेहद खास है। पाखी हेगड़े जैसी अनुभवी अदाकारा के साथ काम करना शानदार अनुभव था। भोजपुरी सिनेमा में मेरा यह अनुभव अविस्मरणीय रहेगा। दर्शकों का प्यार और समर्थन मेरे लिए प्रेरणा है।”

Pakhi Hegde का स्वैग और नेहा राज की सुरीली आवाज

नेहा राज की सुरीली आवाज और पृथ्वी तिवारी के दमदार स्वैग के साथ पाखी हेगड़े की मदमस्त अदाओं ने इस गाने को एक अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया है। गाने में दोनों कलाकारों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने इसे और भी खास बना दिया।

“करेजवा में गोली लगे” का लेखन सुनील राजा ने किया है और इसका संगीत अविचल सहनी ने तैयार किया है। गाने के वीडियो को शानदार विजुअल्स के साथ लक्की विश्वकर्मा ने निर्देशित किया है। इस गाने की कोरियोग्राफी में भी उन्होंने बेहतरीन काम किया है।

गाने की शूटिंग और निर्माण में तकनीकी टीम ने बेहतरीन काम किया है। कैमरा मुकेश, डीओपी राहुल यादव (रॉक्सी), सहायक कोरियोग्राफर शनि यादव, मेकअप राजेश राठौड़, प्रोडक्शन हेड आकाश विश्वकर्मा, निर्माता सोमित जेना, प्रचार-प्रसार डिज़ाइन विजय कुमार विश्वकर्मा, रिकॉर्डिंग स्टूडियो टेकमी, टीएम लेबल टेकमी हैं।
गाने के वीडियो में भोजपुरी संस्कृति की झलक देखने को मिलती है, जो दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब रही है। लक्की विश्वकर्मा की कोरियोग्राफी और नेहा राज की आवाज ने इसे और भी लोकप्रिय बना दिया है।

पृथ्वी तिवारी का भोजपुरी डेब्यू है

साउथ और बॉलीवुड में अपने अभिनय का जादू बिखेरने के बाद पृथ्वी तिवारी का भोजपुरी डेब्यू दर्शकों के लिए एक नई सौगात है। पाखी हेगड़े और पृथ्वी तिवारी की यह जोड़ी भोजपुरी सिनेमा में एक नई मिसाल पेश करने की ओर बढ़ रही है। “करेजवा में गोली लगे” गाना वर्तमान में टेकमी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है और लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है। अगर आपने अभी तक यह गाना नहीं देखा, तो इसे जरूर देखें और इस शानदार अनुभव का हिस्सा बनें।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news