Pappu Yadav met the Governor ( रिपोर्टर संजय कुमार) पटना : बिहार में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पूर्णिया सांसद पप्पू यादव सोमवार की शाम को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिले. पप्पू यादव ने गोपालगंज के शिक्षक अरविन्द यादव की हत्या की जांच उच्चस्तरीय एसआईटी से कराने की मांग की. राज्यपाल को पप्पू यादव ने एक ज्ञापन भी सौंपा.सांसद पप्पू यादव ने कहा कि राज्य में बढ़ती राजनीतिक हिंसा के खिलाफ सभी दलों को स्वच्छ आचरण अपनाना चाहिए. पप्पू यादव ने बालू माफिया, जमीन और शराब माफिया के संरक्षकों की भी जांच के लिए आग्रह किया है. प्रतिनिधिमंडल में पप्पू यादव के साथ सांसद के साथ प्रेमचंद सिंह और राघवेन्द्र कुशवाहा भी शामिल थे.
Pappu Yadav met the Governor : चुनाव से पहले माफिया संरक्षकों का पर्दाफाश जरुरी – पप्पू यादव, निर्दलीय सांसद
राजभवन के बाहर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही राज्य में बढ़ती राजनीतिक हिंसा के खिलाफ संरक्षकों को उजागर करना होगा. सांसद ने कहा कि राजधानी पटना में भी हत्या की वारदात हुई है, जो राजनीतिक पार्टी ऐसा खेल खेल रही है, उसका पर्दाफाश होना जरूरी है. उन्होंने अरविन्द यादव की हत्या की जांच के साथ मृतक के परिजनों की सुरक्षा का भी आग्रह किया है.