BiggBoss18Finale : सलमान खान के शो बिग बॉस 18 सीजन के विजेता के नाम की घोषणा हो गई है. इस शो को टीवी एक्टर करणवीर मेहरा ने जीत लिया है. करणवीर मेहरा का जीतना भी काफी ड्रॉमेटिक रहा. पहले ऐसा जताया गया कि विनर विवियन डिसोना है लेकिन अंत समय में सलमान खान ने करणवीर मेहरा का हाथ उठा कर उन्हें विजेता घोषित कर दिया.
The moment Karan Veer Mehra won Bigg Boss 18. Well deserved 🇮🇳♥️♥️#KaranVeerMehara #BiggBoss #BiggBoss18Finale
— Farid Khan (@_FaridKhan) January 19, 2025
#BiggBoss18Finale की रोचक रही दौड़
फिनाले की दौड़ में करणवीर मेहरा के साथ साथ विवियन डीसेना, रजत दलाल, चुंम दरंग भी शामिल थे लेकिन अंत अंत में सबसे पहले शो से रजत दलाल बाहर हुए फिर चुंम दरंग को बाहर किया गया. अंत में फिनाले के समय स्टेज पर कऱणवीर मेहरा और विवियन डीसेना ही बचे. BogBoss सीजन 18 के घर में करणवीर मेहरा शुरु से ही बहुत स्मार्ट तरीके से अलग तरह के गेम और व्यवहार के कारण हमेशा सुर्खियों में रहे. अंत-अंत में तो उनका कई लोगों के साथ खूब झगड़ा भी देखने के लिए मिला.
BigBoss 18 के आखिरी सीजन में दिखा खूब ड्रामा
शो के ट्वीस्ट एंड टर्नस की तरह फिनाले में भी अच्छा खासा ट्वीस् और टर्न्स देखने के लिए मिला. आखिर आखिर में शो बहुत ही रोमाचक हो गया.फिनाले वीक में जो कंटेस्टेंट पहुंचे थे उनमें सबसे पहले ईशा सिंह बाहर हुईं, फिर चुम दरंग और फिर अविनाश मिश्रा का सफर खत्म हो गया है. रजत दलाल , विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा टॉप 3 में पहुंचे थे.
रविवार को हुए फिनाले में में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स की फैमिलीज के साथ जमकर मस्ती करते नजर आये. कंटेस्टेंट ने शानदार स्टेज परफॉर्मेंस दिये. इसके साथ ही मंच पर आमिर खान भी नजर आये. आमिर खान अपने बेटे जुनैद और एक्ट्रेस खुशी कपूर के साथ पहुंचे और अपनी आने वाली फिल्म लवयाप्पा का प्रमोशन किया. इस दौरान सलमान खान और आमिर खान ने स्टेज पर जमकर मस्ती करते भी दिखाई दिये.
Avinash, the talent powerhouse of BB18 house!🔥🔥🔥
Mimicking two big names in front of themselves, how did you do that this effortlessly @Avinash_galaxy ?🤗☺️🙌#AvinashMishra𓃵 • #Avisha#AvinashMishra • #BB18#BiggBoss18Finale pic.twitter.com/TKQaPZRRpG
— Karru🌻 (@whataeverrr) January 19, 2025