Saturday, February 22, 2025

J&K Road Accident: बांदीपोरा में सेना का वाहन खाई में गिरा, 2 जवान शहीद, एक सप्ताह में दूसरा हादसा

J&K Road Accident: शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपुरा जिले में वुलर व्यू प्वाइंट के निकट एक सैन्य वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम दो सैनिकों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए हैं.

घायलों को श्रीनगर रेफर कर दिया गया है

जिला अस्पताल बांदीपोरा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मसर्रत इकबाल वानी ने एएनआई को बताया, “5 घायलों को यहां लाया गया था, जिनमें से 2 को मृत घोषित कर दिया गया. 3 घायलों की हालत गंभीर थी, जिन्हें आगे के इलाज के लिए श्रीनगर रेफर कर दिया गया है.”
इकबाल ने बताया कि गंभीर रूप से घायल तीन जवानों को होश में लाया गया और फिर उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया गया.

J&K Road Accident: मंगलवार को पुंछ जिले में वाहन फिसलने से हुई थी 5 जवानों की मौत

यह घटना मंगलवार शाम को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक वाहन के सड़क से फिसल जाने के बाद पांच सैनिकों की मौत और चालक सहित पांच अन्य के गंभीर रूप से घायल होने के एक सप्ताह बाद हुई है.
यह वाहन छह वाहनों के काफिले का हिस्सा था और घटना के समय यह पुंछ के पास सड़क से उतरकर एक नाले में गिर गया.
सूत्रों से पुष्टि के बाद अधिकारियों ने इस संबंध में किसी आतंकवादी घटना की संभावना से इनकार किया था.

घाटी में शीतलहर चल रही है और कोहरे की मोटी चादर छाई है

गौरतलब है कि पिछले महीने से ही घाटी में शीतलहर चल रही है और शनिवार को कश्मीर के कई हिस्सों में कोहरे की मोटी चादर छाई रही.
मौसम अधिकारियों ने बताया कि घाटी के मध्य और ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना है.
इसके अलावा, मौसम विभाग ने शनिवार के लिए ‘येलो’ अलर्ट और रविवार के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी बर्फबारी की चेतावनी दी गई है.
इसमें चेतावनी दी गई है कि सतह और हवाई परिवहन में, खास तौर पर रविवार को, अस्थायी व्यवधान हो सकता है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मद्देनजर, अधिकारियों ने लोगों से सावधानी बरतने और ऐसी प्रतिकूल मौसम स्थितियों के बीच अनावश्यक यात्रा से बचने के लिए कहा है, ताकि सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और व्यवधान कम हो सके.

ये भी पढ़ें-Delhi dense fog: 19 उड़ाने हुई डायवर्ट, 200 से अधिक देर से उड़ी; जीरो…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news