Tamil Nadu blast: तमिलनाडु के विरुधुनगर में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की खबर है. बताया जा रहा है कि इस धमाके में 6 मजदूरों की हुई मौत हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि शनिवार को यहां एक पटाखा पटाका फैक्ट्री में विस्फोट होने से छह श्रमिकों की मौत हो गई.
ऐसा संदेह है कि यह विस्फोट रसायनों को मिलाने की प्रक्रिया के दौरान हुआ, जिसके कारण कम से कम एक कमरा क्षतिग्रस्त हो गया तथा लोगों की मृत्यु हो गई.
अधिकारियों के अनुसार, अग्निशमन एवं बचाव विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गए हैं.
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है… अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है)
ये भी पढ़ें-BPSC exam row: भूख हड़ताल पर बैठे प्रशांत किशोर का दावा, ‘डीएसपी का पद 1.5 करोड़ रुपये में बेचा जा रहा है’