Delhi Self Immolation,नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में संसद भवन के पास आज एक व्यक्ति ने खुद को आग लगाकर मारने का प्रयास किया. नाजुक हालत में उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आनन-फानन में शख्स की गंभीर हालत को देखते हुए उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है. आग की खबर के बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची.
Delhi Self Immolation : रेल भवन से संसद भवन की ओर दौड़ा शख्स
बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने संसद भवन के सामने बने रेल भवन के पास खुद को आग लगाई और संसद भवन के ओर दौड़ पड़ा. शख्स को इस तरह से संसद भवन की तरफ दौडता हुआ देखकर पुलिस ने उसे पकड़ा और किसी तरह से कंबल से ढ़क कर आग बुझाआ. ये शख्स कौन है और उसने ऐसा क्यो किया, इसे लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, लेकिन दिल्ली पुलिस के मुताबिक सुरक्षा के लिहाज से ये एक बड़ी और महत्वपूर्ण घटना है.
पुलिस फिलहाल ये पता लगाने में लगी है कि ये शख्श कौन है और उसने ऐसा क्यों किया. लेकिन वजह अभी तक कुछ साफ नहीं है,. घटनास्थल पर एक दो पन्ने का सुसाइड नोट भी मिला है, नोट में क्या लिखा है, इसके बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. दो पन्ने का अधजला नोट पुलिस के कब्जे में है. व्यक्ति गंभीर हालत में राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती है.