Punch Army Truck Accident : जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में मंगलवार की शाम को एक बड़ा हादसा हो गया. सेना के जवानों के लेकर जा रहा एक ट्रक 300 फुट गहरी खाई में गिर गया. इस घटना में 5 जवान शहीद हो गये हैं वहीं जानकारी आ रही है कि 10 जवान घायल है और 3 जवान लापता भी है. हालांकि आधिकारिक जानकारी का फिलहाल इंतजार है. सेना के व्हाइट नाइट कोर की तरफ से बताया गया है कि खाई में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है और निकाले गये घायल जवानों का इलाज किया जा रहा है.
ये दुर्घटना इस समय हुई जब मंगलवार की शाम को सेना का वाहन सड़क मार्ग से घराओ इलाका क्रास कर रहा था. सेना का ये ट्रर जवानो को लेकर बनोई जा रहा था.
अधिक जानकारी का इंतजार है.