FIR ON Allu Arjun : साउथ सिनेमा के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 सिनेमाघरों में धूम मचा रही है, वहीं सिनेमाघरों से बाहर फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन और निर्देशक सुकुमार के लिए मुसीबत का कारण बन गई है. अल्लू अर्जुन से एक तरफ पुष्पा -2 के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थियेटर पर हुए भगदड़ और महिला की मौत मामले में हैदराबाद पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर रही है,वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म को लेकर एक और केस दर्ज हो गया है.
अल्लू अर्जुन पर नया केस फिल्म के एक सीन को लेकर हैं. ये केस कांग्रेस नेता थीनमार मल्लन्ना ने दर्ज कराया है. कांग्रेस नेता का आरोप है कि अल्लू अर्जुन ने फिल्म के एक सीन में कानून व्यवस्था की गरिमा को ठेस पहुंचाई है. फिल्म पुष्पा 2 में एक सीन है, जिसमें अल्लू अर्जुन एक स्विमिंग पूल में पेशाब करते नजर आते हैं. इस सीन के समय वहां एक पुलिस ऑफिसर भी मौजूद रहता है. कांग्रेस नेता का कहना है कि ये सीन अपमानजनक है और इससे लॉ एंड ऑर्डर की गरिमा को ठेस पहुंचाता है. कांग्रेस नेता ने अल्लू अर्जुन के साथ साथ फिल्म के निर्देशक सुकुमार और प्रोड्यूसर के खिलाफ भी शिकायतें दर्ज कराईं हैं.
कांग्रेस नेता थीनमार मल्लन्ना ने फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन और और डायेक्टर प्रोडयूर के खिलाफ कड़े एक्शन की मांग की है. अब इस FIR के बाद अल्लू अर्जुन की मुश्किलें और बढ़ सकती है क्योंकि हैदराबाद संध्या थियेटर मामले में पहले ही वो जमानत पर है और अब एक और केस हो जाने के बाद एक बार फिर से उनकी गिरफ्तारी हो सकती है.
इस बीच पुष्पा2 के निर्देशक सुकुमार का एक बयान सामने या है जिसने सभी को चौंका दिया है. सुकुमार वीडियो में ये कहते नजर आ रहे हैं कि वो फिल्में छोड़ना चाहते हैं.
SHOCKING: Sukumar wants to LEAVE Cinema🎬 pic.twitter.com/ZtbqV5I3JA
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) December 24, 2024
माना जा रहा है कि डायरेक्टर सुकुमार ऐसे बयान इस लिए दे रहे हैं क्योंकि वो बार बार अपना नाम विवादों में घसीटे जाने से परेशान है और इससे बचने के लिए फिल्म इंडस्ट्री को ही छोड़ने की बात कर रहे हैं.