Friday, November 28, 2025

रुस के कजान में यूक्रेन ने ड्रोन से किया हमला, दुनिया को दिलाई 9 /11 की याद

- Advertisement -

Ukraine Drone Attack : 24 फरवरी 2022 को जब रुस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन शुरु किया था, तब शायद  सोचा भी नहीं होगा कि साढ़े 3 करोड़ की आबादी वाले इस देश को हराना उनके लिए इतनी बड़ी चुनौती बन जायेगी.दो महीन के बाद इस भयानक युद्ध के होते हुए तीन साल पूरे हो जायेंगे, लेकिन यूक्रेन अभी भी किसी तरह से रूस से दबता हुआ नजर नहीं आ रहा है. इसके उलट ब्लादीमीर जेलेंस्की रुस को एक के बाद एक बड़े नुकसान पहुंचाते नजर आ रहे हैं.

Ukraine Drone Attack से कजान में मची दहशत 

यूक्रेन ने ताजा हमला रुस के कजान शहर में किया है जहां हाल ही में बिक्र्स समिट हुआ था. यूक्रेन ने यहां ड्रोन्स के जरिये रिहायसी इमारतों पर हमले किये.  यूक्रेन ने अपने किलर ड्रोन से कम से कम आठ अटैक किए, जिसने रूस के एयर डिफेंस सिस्टम की कलई खोल दी है.

कामिकेज ड्रोन  के जरिये किया गया हमला 

रिपोर्ट्स के मुताबिक  ये हमले कामिकेज ड्रोन के जरिये किये गये. इस हमले का वीडियो दुनिया भर में वायरल है. तस्वीर में देख सकते हैं कि किस तरह से ये किलर ड्रोन बिल्डिंग से टकराया और आग का गला बन गया. टकराने के कारण जबर्दस्त विस्फोट हुआ और सारा वातावरण आग की लपटों से भर गया.

हमले के बाद कजान एयरपोर्ट पर ऑपरेशन बंद 

हमला शुक्रवार को देर रात हुआ. हमले का बाद पूरे शहर मे शायरन की आवाज सुनाई दी. लोगो को बिल्डिंग से निकालकर दूसरी जगह पर ले जाया गया. इस हमले के बाद रूस ने कजान एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और  इजेव्स्क एयरपोर्ट की सेवाएं भी फिलहाल के लिए निलंबि​त कर दी हैं.

यूक्रेन ने कब किया कजान पर ड्रोन हमला  

कजान में ये ड्रोन अटैक शुक्रवार को उस समय हुआ जब इससे पहले रुस ने कीव और यूक्रेन के दूसरे शहरों पर बमबर्षा की थी. एजेंसी रिपोर्टिस के मुताबिक रूस ने यूक्रेन के कीव और दूसरे शहरों पर 60 से भी ज्यादा ड्रोन हमले और 5 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं थी. इस हमले में रुस ने यूक्रेन के रिहायसी इलाकों के निशाना बनाया था जिसमें यूक्रनी नागरिकों की मोत भी हुई और कई लोग घायल भी हो गये थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news