Friday, December 20, 2024

BJP FIR Against Rahul: 2 सांसदों के घायल होने पर भाजपा ने राहुल गांधी पर कराया ‘हत्या का प्रयास’ का मामला दर्ज

BJP FIR Against Rahul: गुरुवार को भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी के दो नेताओं के घायल होने के बाद विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. ठाकुर ने दावा किया कि उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ मारपीट, उकसाने और हत्या के प्रयास के लिए शिकायत दर्ज कराई है.

BJP FIR Against Rahul: ‘हत्या का प्रयास’ का लगाया आरोप

नई दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा नेता ने कहा, “हमने दिल्ली पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ मारपीट और उकसावे की शिकायत दर्ज कराई है. हमने मकर द्वार के बाहर आज हुई घटना का विस्तार से उल्लेख किया है, जहां एनडीए सांसद शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. हमने धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दी है. धारा 109 हत्या का प्रयास है, धारा 117 गंभीर चोट पहुंचाने की स्वैच्छिक कार्रवाई है.”

बीजेपी सांसदों ने इंडिया गठबंधन के सांसदों को संसद में जाने से रोका

यह शिकायत भाजपा और कांग्रेस सांसदों के बीच एक बड़े टकराव के बाद की गई है, जिसमें वे दूसरे पक्ष को संसद में प्रवेश करने से रोकने की कोशिश कर रहे थे. इस झड़प में भाजपा के दो सांसद – प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत – घायल हो गए और फिलहाल उनका इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा है.

कैसी है दोनों घायल सांसदों की तबीयत

आरएमएल चिकित्सा अधीक्षक अजय शुक्ला ने बताया कि दोनों नेताओं के सिर में चोट लगी है और उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने बताया, “दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं. दोनों फिलहाल अस्पताल के आईसीयू में हैं और डॉक्टरों की टीम उन्हें स्थिर करने के लिए उपचार दे रही है. सीटी स्कैन और अन्य जांच चल रही हैं.”
प्रताप सारंगी की चोटों के बारे में शुक्ला ने कहा कि 69 वर्षीय सारंगी को बहुत ज़्यादा रक्तस्राव हो रहा था. “परीक्षण किए जाएँगे. लक्षणात्मक उपचार शुरू हो गया है. चूँकि दोनों के सिर में चोट लगी थी, इसलिए उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. प्रताप सारंगी को बहुत ज़्यादा रक्तस्राव हो रहा था और उन्हें गहरा घाव भी हुआ था. इसलिए, उन्हें टाँके लगाने पड़े. उनकी जाँच की जा रही है,”
वहीं, मुकेश राजपूत के बारे में उन्होंने कहा कि सांसद पहले ही बेहोश हो गए थे. उन्होंने कहा, “मुकेश राजपूत बेहोश हो गए थे. अभी वे होश में हैं, लेकिन उन्हें चक्कर आ रहे हैं और बेचैनी हो रही है. उनका रक्तचाप बढ़ गया था.”

क्या है अंबेडकर अपमान का मामला

संसद में हाई-वोल्टेज ड्रामा गुरुवार की सुबह संसद परिसर के बाहर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने एक साथ विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा सांसद कांग्रेस पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और उस पर बीआर अंबेडकर का “अपमान” करने का आरोप लगा रहे थे.
राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और अमित शाह के बयान पर उनके इस्तीफे की मांग की.
राज्यसभा में कांग्रेस पर हमला करते हुए अपने भाषण के दौरान अमित शाह द्वारा बीआर अंबेडकर के बारे में की गई टिप्पणी के जवाब में कांग्रेस और अन्य विपक्षी सदस्यों के विरोध के बाद बुधवार को लोकसभा और राज्यसभा दोनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
यह मुद्दा एक बड़े राजनीतिक विवाद में बदल गया, जिसमें कांग्रेस ने अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस्तीफे की मांग की तथा अन्य भाजपा नेताओं ने विपक्षी पार्टी पर हमला बोला.

ये भी पढ़ें-Rukus in Parliament: भाजपा सांसद ने राहुल गांधी पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने का…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news