Ambedkar row: गुरुवार को संसद परिसर में बीजेपी और विपक्षी दलों के सांसदों के बीच हुई धक्का मुक्की के बाद अब बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का फैसला लिया है. अनुराग ठाकुर, बांसुरी स्वराज और हेमांग जोशी संसद मार्ग पुलिस थाने पहुंचे है. ऐसा माना जा रहा है कि वो राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे.
#WATCH | Delhi | BJP MPs arrive at Parliament Street PS.
BJP MP Pratap Chandra Sarangi sustained a head injury following jostling with INDIA alliance MPs and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi. Sarangi is now admitted to RML Hospital for medical treatment. pic.twitter.com/Ia81z9wzp7
— ANI (@ANI) December 19, 2024
बीजेपी ले रही है कानूनी सलहा
भाजपा सांसदों को धक्का देने के आरोप में कांग्रेस के खिलाफ कानूनी विकल्प तलाश रही है. भाजपा के प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को धक्का देने के आरोप में कांग्रेस सांसदों के खिलाफ कानूनी विकल्प तलाश रही है. इन दोनों को चोटें आई हैं. विपक्षी और एनडीए सांसदों के बीच चल रहे मार्च के कारण गुरुवार को संसद भवन परिसर में धक्का-मुक्की हुई. इस दौरान भाजपा के सारंगी और राजपूत घायल हो गए. आरोप है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें धक्का दिया. दो बीजेपी सांसदों को धक्का देने के आरोप में अनुराग ठाकुर, बांसुरी स्वराज और हेमांग जोशी राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे.
प्रधानमंत्री ने सारंगी और राजपूत के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली
प्रधानमंत्री मोदी ने आज संसद में भाजपा के प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को चोट लगने के बाद फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से मुलाकात की. प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत कथित रूप से इंडिया और भाजपा सांसदों के बीच हंगामे के दौरान घायल हो गए.
Ambedkar row: राहुल पर चिल्लाते नज़र आए निशिकांत दुबे
हंगामे के बीच भाजपा के प्रताप सारंगी जो घायल हो गए थे उनका हाल जानने जब राहुल गांधी पहुंचे तो वहाँ मौजूद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे उनपर चिल्लाने लगे और कहने लगे कि उन्होंने धक्का मारा.
VIDEO | BJP MP Pratap Sarangi reportedly sustains injury during INDIA bloc’s protest inside Parliament premises.#ParliamentWinterSession2024
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/koaphQ9nqz
— Press Trust of India (@PTI_News) December 19, 2024
इस बीच संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू ने एक्स पर पोस्ट लिख कहा, “I condemn Shri Rahul Gandhi for causing injuries to the MPs! संसद कोई कुश्ती का मंच नहीं है. श्री राहुल गांधी को सांसदों के खिलाफ अपनी ताकत का प्रदर्शन नहीं करना चाहिए.”
ये भी पढ़ें-Ambedkar row: BJP के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, धक्का दे रहे थे और धमका रहे थे-राहुल गांधी