Tuesday, December 17, 2024

Priyanka Gandhi’s Palestine bag: ‘हमारे सांसदों में ऐसी हिम्मत नहीं’: पाकिस्तानी राजनेता ने की ‘नेहरू की पोती’ की प्रशंसा

Priyanka Gandhi’s Palestine bag: पाकिस्तानी राजनेता फवाद चौधरी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा की जमकर तारीफ की. सोमवार को संसद में “फिलिस्तीन” लिखा हुआ बैग लेकर पहुंचीं प्रियंका गांधी की तस्वीर को लेकर ये तारीफ की गई है.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के पूर्व नेता ने अपने साथी पाकिस्तानी राजनेताओं पर “ऐसा साहस न दिखाने” का आरोप लगाया.

नेहरू की पोती से हम और क्या उम्मीद कर सकते हैं?- फवाद चौधरी

चौधरी ने एक्स पर पोस्ट लिख प्रियंका गांधी की तारीफ की और पाकिस्तानी सांसदों को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने लिखा, “जवाहरलाल नेहरू जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी की पोती से हम और क्या उम्मीद कर सकते हैं? प्रियंका गांधी ने बौनों के बीच अपना कद ऊंचा रखा है, यह बहुत शर्मनाक है कि आज तक किसी भी पाकिस्तानी संसद सदस्य ने ऐसी हिम्मत नहीं दिखाई.”

Priyanka Gandhi’s Palestine bag: बीजेपी ने की आलोचना

फिलिस्तीनी मुद्दे की मुखर समर्थक प्रियंका गांधी वाड्रा को संसद में सोमवार को “फिलिस्तीन” बैग के साथ देखा गया था.
हालांकि इस इशारे के कारण सत्तारूढ़ भाजपा ने नेहरू-गांधी परिवार के सदस्यों पर “तुष्टिकरण का बैग लेकर घूमने” का आरोप लगाया, लेकिन कांग्रेस सांसद ने पलटवार करते हुए इसे “विशिष्ट पितृसत्ता” की सोच बताया था.
उन्होंने एक पत्रकार से कहा, “कोई भी यह तय नहीं करेगा कि मैं क्या पहनूँगी. कौन तय करेगा कि मैं कौन से कपड़े पहनूँगी? यह ठेठ पितृसत्ता है, जो तय करती है कि एक महिला को क्या पहनना चाहिए.”

फिलिस्तीन दूतावास के प्रभारी ने की थी प्रियंका से मुलाकात

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, नई दिल्ली में फिलिस्तीन दूतावास के प्रभारी अबेद एलराज़ेग अबू जाज़र ने पिछले सप्ताह वाड्रा से मुलाकात की थी और केरल के वायनाड से हाल ही में हुए चुनाव में उनकी जीत पर उन्हें बधाई दी थी. जून में, गांधी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आलोचना की थी, क्योंकि उन्होंने कहा था कि गाजा में इजरायल सरकार की “नरसंहारकारी कार्रवाई” थी, और उन्होंने उन पर और उनकी सरकार पर “बर्बरता” का आरोप लगाया था.
कांग्रेस महासचिव की यह टिप्पणी नेतन्याहू द्वारा अमेरिकी कांग्रेस को दिए गए भाषण में गाजा में इजरायल के चल रहे युद्ध का बचाव करने के बाद आई थी.

Priyanka Gandhi news: फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्ट भी लिखा था

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, “यह हर सही सोच वाले व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है, जिसमें वे सभी इजरायली नागरिक भी शामिल हैं जो नफरत और हिंसा में विश्वास नहीं करते हैं, और दुनिया की हर सरकार की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वे इजरायल सरकार की नरसंहारकारी कार्रवाइयों की निंदा करें और उन्हें रोकने के लिए मजबूर करें.”

ये भी पढ़ें-आज संसद में पेश होगा एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक, विधेयक पास हुआ तो देश में कब होंगे एक साथ चुनाव ?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news