Jaya Kishori Viral Photo : हाल ही में जया किशोरी अपने लाखों के हैंडपर्स को लेकर चर्चा में आई थी. तब भी एक तस्वीर से ये मामला सामने आया था, अब एक बार फिर से सोशल मीडिया में ही उनकी एक तस्वीर वायरल है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि जया किशोरी मॉडलिंग कर रही हैं.
जया किशोरी जी की एक फोटो वायरल हो रही है । जो कि AI जनरेटेड है ।
उसको शेयर ना करके अपनी बुद्धिमता का परिचय दें।😪🥹
आपके विचार अलग हो सकते हैं लेकिन एक महिला का सम्मान भी बहुत ज़रूरी है।#JayaKishori pic.twitter.com/NG4uUfP0FM
— Aarti (@AartiSharma202) December 9, 2024
Jaya Kishori Viral Photo इंटरनेट पर वायरल
ये तस्वीर इंटरनेट पर खूब सुर्खिया बटोर रही है. लोग इस पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. इस तस्वीर को लेकर दावा है कि कथा वाचक जया किशोरी कभी माडलिंग किया करती थी. दावा है कि इस तस्वीर को सबसे पहले मशहूर फिल्म क्रिटिक केआरके यानी कमाल खान ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया .फोटो को शेयर करते हुए कमाल खान ने लिखा कि – ‘ये उस वक़्त की फोटो है जब मैडम फिल्मी दुनिया में अपना नाम रोशन करना चाहती थी! फिर मैडम को समझ आया कि बाबा बनना सबसे आसान काम है!’ इस कैप्शन के साथ जैसे ही फोटो सोशल मीडिया पर पहुंची , इंटरनेट पर आग लग गई और लोग तरह तरह के कमेंट करने लगे.
आम जनता को 52कथा(गप्पे) सुना सुनाकर 10-15 लाख लूटने वाली जया किशोरी खुद बिंदास luxury life जी रही हैं ..
और आम जनता को मोह- माया पाप पुण्य के जाल में फँसाये रखती है!Note: ऐसे अनगिनत ढोंगियों, बाबाओ मौलानाओं का धंधा पीढी दर पीढी चलता जा रहा है!
जया किशोरी
Hindutva pic.twitter.com/j2udNnF2Tf— Pankaj achra (@achra2295) December 10, 2024
लोग कमेंट करने लगे कि दूसरो को मोह माया त्यागने का पाठ पढ़ाने वाली जया किशोरी खुद माडलिंग कर रही हैं, जया किशोरी के फैन्स को केआरके की पोस्ट और उनपर आ रहे भद्दे कमेंट नागवार गुजरी और लोगो ने इसकी जांच शुरु कर दी.
जांच के दौरान पाया गया कि ये तस्वीर जया किशोरी के किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे ट्वीटर,इंस्टाग्राम या फेसबुक पर नहीं थी.इंटरनेट पर उपलब्ध AI डिटेक्शन टूल्स की मदद से जब इस तस्वीर की जांच की गई, तो पता चला कि काफी संभावनाएं हैं कि तस्वीर को एआई की मदद से तैयार किया गया हो. 99 फीसदी संभावनाएं हैं कि फोटो AI की मदद से बनाई गई है. तस्वीर को ध्यान से देखने पर नजर आता है कि तस्वीर में महिला के दोनों हाथों की उंगलियां सामान्य नहीं हैं.
हाल के दिनों मे ये दूसरा मौका है जब कथावाचक जया किशोरी को लेकर इस तरह की फेक अफवाहें फैलाई जा रही हैं. इससे पहले जया किशोरी एक लक्जरी ब्रांड के कस्टमाइज हैंडपर्स को लेकर काफी चर्चा में रह चुकी हैं. आखिरकार जया किशोरी ने खुद आकर सफाई दी कि उनके हाथ में जो पर्स था वो उन्होंने खरीदा था और और वो किसी चमड़े से बना बैंग नहीं था. जया ने कहा था कि वो ना तो चमड़े से बने बैंग का प्रयोग करती है और ना आगे कभी करेंगी. जया ने अपनी सफाई देते हुए हलांकि ये जरुर कहा कि वो कथावाचन करती है और एक सामान्य युवती हैं, कोई साधु संत नहीं है. उनकी भी समान्य लोगों की तरह इच्छाएं हैं.
वो मामला अभी शांत हुआ है था कि अब इस फेक फोटो के जरिये जया किशोरी को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की जा रही है.हालांकि कुछ घंटों मे ही जया किशोरी के फैन्स ने फैक्ट चेक करके साफ कर दिया है कि ये किसी की खराब नीयत से की गई हरकत है. तस्वीर पूरी तरह से फर्जी है और इसकी पूरी संभवना है कि तस्वीर को आर्टिफिशियल इंटेलिसेंज की मदद से डीप फेक करके बनया गया है . इसलिए अब सोशल मीडिया पर ही लोग जया किशोरी को सलाह दे रहे हैं कि उन्हें इस मामले में एक्शन लेना चाहिये और केस करना चाहिये ताकि ऐसे उदंड लोगों को सजा दी जा सके.