Thursday, December 12, 2024

कथावाचक जया किशोरी करना चाहती हैं मॉडलिंग,वायरल तस्वीर का क्या है सच ?

Jaya Kishori Viral Photo : हाल ही में जया किशोरी अपने लाखों के हैंडपर्स को लेकर चर्चा में आई थी. तब भी एक तस्वीर से ये मामला सामने आया था, अब एक बार फिर से सोशल मीडिया में ही  उनकी एक तस्वीर वायरल है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि जया किशोरी मॉडलिंग कर रही हैं.

Jaya Kishori Viral Photo इंटरनेट पर वायरल

ये तस्वीर इंटरनेट पर खूब सुर्खिया बटोर रही है. लोग इस पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. इस तस्वीर को लेकर दावा है कि कथा वाचक जया किशोरी कभी माडलिंग किया करती थी. दावा है कि इस तस्वीर को सबसे पहले मशहूर फिल्म क्रिटिक केआरके यानी कमाल खान ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया .फोटो को शेयर करते हुए कमाल खान ने लिखा कि – ‘ये उस वक़्त की फोटो है जब मैडम फिल्मी दुनिया में अपना नाम रोशन करना चाहती थी! फिर मैडम को समझ आया कि बाबा बनना सबसे आसान काम है!’ इस कैप्शन के साथ जैसे ही फोटो सोशल मीडिया पर पहुंची , इंटरनेट पर आग लग गई और लोग तरह तरह के कमेंट करने लगे.

लोग कमेंट करने लगे कि दूसरो को मोह माया त्यागने का पाठ पढ़ाने वाली जया किशोरी खुद माडलिंग कर रही हैं, जया किशोरी के फैन्स को केआरके की  पोस्ट और उनपर आ रहे भद्दे कमेंट नागवार गुजरी और लोगो ने इसकी जांच शुरु कर दी.

जांच के दौरान पाया गया कि ये तस्वीर जया किशोरी के किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे ट्वीटर,इंस्टाग्राम या फेसबुक पर नहीं थी.इंटरनेट पर उपलब्ध AI डिटेक्शन टूल्स की मदद से जब इस तस्वीर की जांच की गई, तो पता चला कि काफी संभावनाएं हैं कि तस्वीर को एआई की मदद से तैयार किया गया हो. 99 फीसदी संभावनाएं हैं कि फोटो AI की मदद से बनाई गई है. तस्वीर को ध्यान से देखने पर नजर आता है कि तस्वीर में महिला के दोनों हाथों की उंगलियां सामान्य नहीं हैं.

JAYA KISHORI FACT CHECK
JAYA KISHORI FACT CHECK

हाल के दिनों मे ये दूसरा मौका है जब कथावाचक जया किशोरी को लेकर इस तरह की फेक अफवाहें फैलाई जा रही हैं. इससे पहले जया किशोरी एक लक्जरी ब्रांड के कस्टमाइज हैंडपर्स को लेकर काफी चर्चा में रह चुकी हैं. आखिरकार जया किशोरी ने खुद आकर सफाई दी कि उनके हाथ में जो पर्स था वो उन्होंने खरीदा था और और वो किसी चमड़े से बना बैंग नहीं था. जया ने कहा था कि वो ना तो चमड़े से बने बैंग का प्रयोग करती है और ना आगे कभी करेंगी. जया ने अपनी सफाई देते हुए हलांकि ये जरुर कहा कि वो कथावाचन करती है और एक सामान्य युवती हैं, कोई साधु संत नहीं है. उनकी भी समान्य लोगों की तरह इच्छाएं हैं.

JAYA KISHORI HAND BAG
JAYA KISHORI HAND BAG

वो मामला अभी शांत हुआ है था कि अब इस फेक फोटो के जरिये जया किशोरी को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की जा रही है.हालांकि कुछ घंटों मे ही जया किशोरी के फैन्स ने फैक्ट चेक करके साफ कर दिया है कि ये किसी की खराब नीयत से की गई हरकत है. तस्वीर पूरी तरह से फर्जी है और इसकी पूरी संभवना है कि तस्वीर को आर्टिफिशियल इंटेलिसेंज की मदद से डीप फेक करके बनया गया है . इसलिए अब सोशल मीडिया पर ही लोग जया किशोरी को सलाह दे रहे हैं कि उन्हें इस मामले में एक्शन लेना चाहिये और केस करना चाहिये ताकि ऐसे उदंड लोगों को सजा दी जा सके.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news