Thursday, December 12, 2024

महाराष्ट्र चुनाव में इवीएम SOP का नहीं हुआ पालन,आरोप के साथ इंडिया ब्लॉक जायेगा सुप्रीम कोर्ट

SP-Arvind Kejriwal Meeting : हरियाणा और महाऱाष्ट्र में खराब प्रदर्शन के बाद इंडिया गठबंधन में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कुलबुलाहट तेज हो गई है. टीएमसी ने खुल्लम खुल्ला कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है,  वहीं मंगलवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एनसीपी (एसपी) के वरिष्ठ नेता शरद पवार से मुलाकात की.

SP-Arvind Kejriwal Meeting में कांग्रेस नेता भी हुए शामिल  

शऱद पवार से मुलाकात के दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषक मनु सिंहवी भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि इस बैठक का मुख्य एजेंडा इवीएम था.हाल ही में खत्म हुए महाराष्ट्र चुनाव में महाविकास अघाड़ी(MVA) की जिस तरह से करारी हार हुई है और शरद पवार की एनसीपी को बड़ी हार झेलनी पड़ी है, उसके बाद ईवीएम को लेकर कई सवाल उठे हैं. अब नये साल की शुरुआत के साथ ही दिल्‍ली में विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी और इंडिया गठबंधन दोनों की बड़ी चिंता इवीएम को लेकर है.

इवीएम में गड़बड़ी के खिलाफ एनसीपी नेता सुप्रीम कोर्ट में करेंगे याचिका दायर

महाराष्ट्र चुनाव के बाद से एनसीपी शरद पवार गुट लगातार इवीएम पर सवाल उठा रही है.ऐसे में माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन के नेताओं ने इस मीटिंग में ईवीएम को लेकर ठोस रुख अपनाने और रणनीति बनाने को लेकर चर्चा की. मंगलवार को हुई बैठक में महाराष्ट्र के कुछ हारे हुए उम्मदीवार भी पहुंचे, जिन्होंने कहा कि वो महाराष्‍ट्र चुनाव में ईवीएम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले हैं.

नेतृत्व परिवर्तन पर भी हुई बात  ? 

बैठक में क्या बातचीत हुई इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं दी गई है, लेकिन कयास लगाये जा रहे हैं कि इस बैठक मे इंडिया गठबंधन में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर भी बात हुई है. दिल्ली में  इंडिया गठबंधन के नेताओं के बीच हुई बैठक में शरद पवार  के घर पहुंचने वाले नेताओं में एनसीपी के माढा सांसद धैर्यशील मोहिते पाटिल और मालशिरस सीट से विधायक उत्तमराव जानकर भी शामिल थे. इसके अलावा महाराष्ट्र में एनसीपी के टिकट से चुनाव लड़नेवाले और हारने वाले कई नेता भी बैठक में शामिल हुए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news