Thursday, December 12, 2024

भोजपुरी सुपर स्टार प्रिंस सिंह राजपूत और पायस पंडित करायेंगे सास की सगाई, छूटेंगे हंसी के बुलबुले

Saas Ki Sagai (सास की सगाई) : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक मनोरंजक विषयों पर फिल्में बनती हैं.  सामाजिक और मनोरंजक फिल्मों के लिए प्रसिद्ध सुपरस्टार प्रिंस सिंह राजपूत और अभिनेत्री पायस पंडित जल्द ही एक नई फिल्म लेकर आने वाले हैं, जिसका नाम है – “सास की सगाई”. ये फिल्म AVEO फिल्म प्रोडक्शन प्रा. लि. के बैनर तले बन रही है. फिल्म के निर्माता अनिल कुमार और निर्देशक रितेश ठाकुर हैं.

film Saas Ki Sagai
film Saas Ki Sagai

Saas Ki Sagai  में मिलेगा मनोरंजन के साथ समाजिक  मूल्यों का डोज 

फिल्म को लेकर निर्माता अनिल कुमार का कहना है कि “सास की सगाई” न केवल एक मनोरंजक फिल्म है, बल्कि यह पारिवारिक और सामाजिक रिश्तों को लेकर कई अहम संदेश देती है. फिल्म का निर्देशन और कहानी दोनों ही दर्शकों को बांधे रखने का वादा करते हैं. फिल्म के संगीत और संवादों पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिससे यह सभी वर्गों के दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो सके

film Saas Ki Sagai
film Saas Ki Sagai

निर्माता अनिल कुमार का कहना है कि “सास की सगाई” एक ऐसी फिल्म होगी जो हंसी के साथ-साथ सामाजिक पहलुओं को भी उजागर करेगी. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सामाजिक और पारिवारिक फिल्मों की बढ़ती मांग को देखते हुए निर्देशक मान रहे है कि ये फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी. फिल्म बन कर तैयार है. जल्द ही इसकी रिलीज के डेट की घोषणा होगी.

फिल्म की कहानी ऑफबीट लेकिन समाज के बड़े मुद्दे को उठाती है- प्रिंस सिंह राजपूत 

फिल्म के एक्टर प्रिंस सिंह राजपूत का कहना है कि आने वाली ये फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है क्योंकि इसमें ना केवल मनोरंजन है, बल्कि समाज को एक सकारात्मक संदेश देने की भी कोशिश की गई है. फिल्म की कहानी एक ऑफबीट लेकिन बेहद जरुरी मुद्दे को उठाती है. इसमें बुजुर्गों को साथ उनके पारिवारिक संबंधों के बीच के संतुलन को दिखाया गया है, जो दर्शकों को हंसी के साथ साथ भावनाओं से भी भर देगा.

 सामाजिक पृष्ठभूमि पर बनी है फिल्म 

फिल्म “सास की सगाई” की कहानी एक ऐसे बुजुर्ग व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने परिवार में सबको खुश और आत्मनिर्भर देखकर निश्चिंत है. उनके बेटे-बहू सुखी और सम्पन्न हैं. फिल्म की कहानी उनके जीवन में आने वाले नए मोड़ और उनकी शादी की अनोखी स्थिति को दिखाती है. यह फिल्म हंसी-मजाक और सामाजिक संदेशों से भरपूर है जो दर्शकों को हंसाएगी और गहरे सामाजिक मुद्दों पर सोचने को प्रेरित भी करेगी.

फिल्म के क्रू मेंबर्स  

फिल्म के डीओपी (कैमरामैन) प्रमोद पाण्डेय, लेखक मनोज कुशवाहा, संगीतकार रितेश ठाकुर और पीआरओ (जनसंपर्क अधिकारी) रंजन सिन्हा हैं, जबकि फिल्म में भोजपुरी इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार प्रिंस सिंह राजपूत और पायस पंडित के साथ लोटा तिवारी, प्रिया वर्मा, हर्षित ठाकुर, पल्लवी गिरी, राज मौर्या, नमिता, अरविंद शर्मा, विनोद शर्मा हैं. तो तैयार हो जाइए, इस अनोखी कहानी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news