Thursday, December 12, 2024

बंग्लादेश में फिर इस्कॉन टेंपल पर हमला..9 दिसंबर को भारत के विदेश सचिव करेंगे बंग्लादेश का दौरा

ISKCON temple attacked again : बंग्लादेश में मोहम्‍मद यूनुस के नेतृत्‍व वाली अंतरिम सरकार में अल्‍पसंख्‍यकों खासतौर पर हिंदुओं पर लगातार हमले जारी हैं.दोनो देशों के बीच हिंदुओं समेत अल्पसंख्यको पर हो रहे हमलों को लेकर तनाव जारी है, इस बीच भारत सरकार ने शुक्रवार को कहा कि विदेश सचिव विक्रम मिस्री 9 दिसंबर को ढाका की यात्रा करेंगे.

ISKCON temple attacked again : भारत के विदेश सचिव करेंगे बंग्लादेश की यात्रा 

शुक्रवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि विदेश सचिव विक्रम मिस्री 9 दिसंबर को ढाका की यात्रा करेंगे. यह यात्रा पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव के बीच हो रही है.

नमहट्टा के इस्कॉन सेंटर में लगाई आग 

भारत सरकार की प्रस्तावित यात्रा से पहले एक बार फिर से खबर है कि बंग्लादेशी उपद्रवियों ने हिंदु प्रतिष्ठान पर हमला किया है. शुक्रवार को उपद्रवियों ने नमहट्टा के इस्कॉन सेंटर में आग लगा दी, जिसके कारण मंदिर का एक हिस्सा जल कर खाक हो गया.  इसके साथ ही मंदिर के अंदर रखी गई भगवान की मूर्ति और बाकी सामान भी जल गये हैं. उपद्रवियों ने मंदिर पर हमला किया और यहां मौजूद लोगों को अपना निशाना बनाया .

मो. यूनुस की अंतरिम सरकार में बिगड़े हालात 

बांग्लादेश में छात्र आंदोलन के बाद से ही हालात बिगड़े हैं लेकिन शेख हसीना के देश छोड़ने और मोहम्मद यूनुस के अंतरिम सरकार के आने के बाद भी देश में अल्पसंख्यकों खास कर हिंदुओं पर अत्याचार जारी है. इस्कॉन टेंपल के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद से माहौल और बिगड़ गया है. कट्टरपंथियों के हिंदू समुदाय पर हमले बढ़ गये हैं पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर भारत सरकार के विदेश विभाग के प्रवक्ता का कहना है कि भारत इस मामले में निष्पक्ष, न्यायसंगत और पारदर्शी कानूनी प्रक्रिया की उम्मीद करता है. विदेश विभाग के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत को उम्मीद  थी कि देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार पुजारी चिन्मय कृष्ण दास के मामले को न्यायपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से निपटाया जाएगा.

अब जब बंलादेश में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं तब भारत सरकार ने अपने प्रतिनिधि को बंग्लादेश भेजने और वहां मौजदू अल्पसंख्यकों के हालात का जायजा लेने का फैसला किया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news