Sunday, February 23, 2025

Delhi Pollution: सुप्रीम कोर्ट ने GRAP 4 उपायों को हटाया, अब GRAP 2 के तहत रहेंगे प्रदूषण को लेकर प्रतिबंध

Delhi Pollution: गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में GRAP 4 उपायों को GRAP स्टेज 2 तक सीमित करने की अनुमति दे दी. कोर्ट ने CAQM को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि जिस दिन AQI 350 या 400 को पार करता है, उस दिन स्टेज 3 या स्टेज 4 को तुरंत लागू किया जाएगा. शीर्ष अदालत GRAP उपायों की निगरानी जारी रखेगी.

दिल्ली-एनसीआर में GRAP 2 से नीचे नहीं जाए सरकार- सुप्रीम कोर्ट

शीर्ष अदालत ने सुझाव दिया कि CAQM को दिल्ली-एनसीआर में AQI में और सुधार होने तक GRAP 3 से कुछ अतिरिक्त उपायों को शामिल करना चाहिए. कोर्ट ने वायु गुणवत्ता निगरानी पैनल को दिल्ली-एनसीआर में GRAP प्रतिबंधों के स्टेज 2 से नीचे नहीं जाने का भी निर्देश दिया.

Delhi Pollution: AQI में हुआ सुधार

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को राजधानी की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ और AQI 161 पर ‘मध्यम’ श्रेणी में आ गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, वायु गुणवत्ता डेटा रिकॉर्ड करने वाले 38 निगरानी स्टेशनों में से केवल छह स्टेशनों ने खराब श्रेणी में स्तर की सूचना दी.
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है.

दिल्ली में तामपान पहुंचा 8.5 डिग्री सेल्सियस

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.0 डिग्री कम 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इसने दिन के दौरान आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है, जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में मंत्रिमंडल का विस्तार,कांग्रेस राजद और जेएमएम से 11 विधायक बने मंत्री

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news