नवादा
छठ पूजा के अवसर पर बिहार के नवादा में भोजपुरी स्टार गायक खेसारी लाल यादव के प्रोग्राम में बवाल मच गया.भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव का प्रोग्राम देखने बिहार के कई जिलों के साथ साथ झारखंड तक से लोग आये थे. हजारों की संख्या में लोग जमा हुए. छठ पूजा के बाद मंगलवार रात को ये कार्यक्रम आयोजित किया गया था.बताया जा रहा है कि नवादा के जोगियामरण पंचायत के तिलैया मैदान में सार्वजनिक पूजा समिति ने इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में लोग खेसारी लाल और छोटू छलिया को सुनने भारी संख्या में जमा हुए थे.
बिहार के नवादा में भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम में मची भगदड़. मंच पर चल रहा था फूड़ डांस,नीचे भीड़ हुई बेकाबू .भोजपुरी स्टार खेसारी लाल के प्रोग्राम को देखने बिहार और झारखंड तक से लोग पहुंचे थे.#BiharNews #KhesariLalYadav pic.twitter.com/R4CogjsHg6
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 2, 2022
खेसारी लाल यादव कार्यक्रम के लिए देर से पहुंचे.इस लिए कार्यक्रम ही रात 12 बजे शुरु हुआ और देर तक चला. भीड़ ज्यादा हो जाने के कारण लोग आसपास के पेड़ों पर चढ़ कर प्रोग्राम देखते नजर आये.
ज्यादा भीड़ और इंतजाम कम होने के कारण भगदड़ मच गई. लोगों को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा.भगदड़ के दौरान करीब दो हजार कुर्सियां तोड़ी गई और 6 -7 लोग जख्मी भी हुए हैं
इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव भी पहुंचे.इस फूहड़ कार्यक्रम में मंत्री जी की मौजूदगी में सबको चौंकाया. जहां मंच पर लोग बालाओं के फूहड़ डांस को देखकर सीटियां बजा रहे थे, वहीं मंत्री जी ने माइक पर भाषण दिया कि बेटियों को बढ़ाना है बेटियों को पढ़ाइये. खास बात ये रही कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव ने ही फीता काट कर किया था
खेसारी लाल के यादव के इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के सहकारिया मंत्री सुरेंद्र यादव भी पहुंचे. जिस मंच पर लड़कियां फूड़ डांस कर रही थी,वहां मंत्री जी ने माइक पर लड़कियो को शिक्षित करने का संदेश दिया pic.twitter.com/mQNct7UJiG
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 2, 2022