Baba Dhirendra Shastri : उत्तर प्रदेश में इन दिनों बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री कथित तौर पर हिंदुओं में अलख जागने के लिए ‘सनातन एकता यात्रा’ कर रहे हैं. इस यात्रा में धीरेंद्र शास्त्री लगातार मशहूर लोगों को बुला रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी इस यात्रा में शामिल होने के लिए संजय दत्त को बुलाया था,अब उन्होंने कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को अपनी यात्रा मे शामिल होने के लिए बुलाया. राजा भैया झांसी में इस यात्रा में शामिल हुए. यात्रा के दौरान राजा भैया धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ पैदल चले और उनका आशीर्वाद भी लिया. यात्रा के दौरान हजारों लोगों की भीड़ उनके साथ चलती नजर आई.
बागेश्वर धाम से ओरछा धाम तक निकाली गई ” सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा ” में पहुंचे जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री राजा भइया जी का पूज्य महाराज जी श्रद्धेय श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी बागेश्वर धाम सरकार द्वारा यात्रा में स्वागत किया गया।
धर्मो रक्षति रक्षित: 🙏🏼 pic.twitter.com/FpSpWPi4rj
— Jansatta Dal Loktantrik (@JSDL_Official) November 28, 2024
Baba Dhirendra Shastri की यात्रा में संभल हिंसा पर बोले राजा भैया
यात्रा के दौरान रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने संभल की हिंसा पर बात की . राजा भैय़ा ने वहां की गई कार्रवाई को लेकर प्रशासन की तारीफ की तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर भी बयान दिया. राजाभैया ने कहा कि बांग्लादेश में हालात बेहद नाजुक हैं. हर हिंदू को जागरुक होना होगा.
संभल हिंसा पर बात करते हुए कुंडा विधायक ने कहा कि वहां प्रशासन ने जो काम किया है, वो काबिल-ए-तारीफ है. वहां शांति बहाली हो चुकी है. जितना हम जानते है उसके मुताबिक परिस्थितियां सामान्य हैं. राजा भैया ने कहा कि हिंसा कहीं भी हो वो दुखद है. वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से लगातार प्रशासन के विरोध में आ रहे अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि उन्होने कुछ कहा है तो उनके दल से पूछिये, हम कोई उनके प्रवक्ता नहीं है. हमको जो कहना है, वो कह रहे हैं.
बंग्लादेश में हो रहा है जुल्म – रघुराज प्रताप सिंह
बांग्लादेश में जारी हिंसा पर राजा भैया ने कहा कि वहां पर ना केवल साधु-संतों पर बल्कि बल्कि सभी हिंदुओं के साथ जुल्म हो रही है.उनके व्यापारिक प्रतिष्ठानों को लूटा जा रहे है, उनकी हत्याएं हो रही हैं. यहां तक कि इस्कॉन जुड़े चिन्मय दास जी को गिरफ्तार किया गया, जो वकील उनकी पैरवी कर रहे थे उसकी हत्या कर दी गई. कुल मिलाकर बंगलादेश में स्थितियां बद से बदतर होती जा रही हैं.इसलिए हर हिंदू को ये प्रयास करना चाहिए कि समाज में जागरुकता आए. हम सबको इसके लिए तैयार रहना चाहिये.
राजा भैया ने धीरेंद्र शास्त्री की ‘सनातन एकता पदयात्रा’ मे शामिल होने के लेकर कहा कि ये उनका सौभग्य है कि उनको इस यात्रा में शामिल होने का मौका मिला है.