Bangaladesh Hundu Guru Arrest : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्यचार बढ़ता ही जा रहा है. पानी सिर से उपर जाता देख अब भारत सरकार ने बंगालदेश में हिंदुओं की स्थिति को लेकर चिंता जताई है. भारत सरकार ने बांग्लादेश की सरकार से वहां मौजूद सभी अल्पसंख्यको की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.
Bangaladesh Hundu Guru Arrest : हिंदुओ के समर्थन में रैली करने पर हुए गिरफ्तार
दरअसल 4 दिन पहले 22 नवंबर को रंगपुर में एक रैली के के बाद हिंदु नेता चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को बांग्लादेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. चिन्मय कृष्ण दास हिंदुओं के समर्थन में रैली कर रहे थे. माना जा रहा है कि इस कारण से उन्हें गिरफ्तार किया गया है. दावा ये भी है कि मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार नहीं चाहती थी कि चिन्मय दास बंग्लादेश से बाहर निकलें, इसी लिए वो जैसे ही एयरपोर्ट पर पहुंचे, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
भारत सरकार की ओर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि बांग्लादेश में चरमपंथियों के द्वारा हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमले जारी हैं . अल्पसंख्यकों के घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में आगजनी और लूटपाट के साथ-साथ चोरी-तोड़फोड़ और मंदिरों को अपवित्र करने के दर्जनों मामले दर्ज हैं.”
विदेश मंत्रालय ने इसे दूर्भाग्यपूर्ण बाताते हुए कहा कि इन घटनाओं के अपराधी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं, जबकि शांतिपूर्ण सभाओं के माध्यम से वैध मांगें करने वाले धार्मिक नेताओं के खिलाफ आरोप लगाए जा रहे हैं. मंत्रालय ने धार्मिक नेता की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हिंदुओं पर हमलों के बारे में चिंता व्यक्त की.
हिंदु नेता चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की जमानत खारिज
बंग्लादेश की अदालत ने चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी की घटना के 5 दिन बाद मंगलवार को उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया. अदालत ने हिंदु नेता को जेल भेजने का आदेश दिया है. रैली करने के मामले में चिन्मय कृष्ण दास समेत 19 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.